
मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद स्मारक पर दीप जलाकर शहीदों को किया नमन
टोडारायसिंह. शहर के नेहरू उद्यान में मंगलवार देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शहीद स्मारक पर मुंबई में हुए 26 /11 आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में एबीवीपी व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर दीपक जलाकर नमन किया।
साथ ही भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद व वंदे मातरम के उद्घोष के साथ शहीदों के प्रति भावनाएं प्रकट की। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष सन्त कुमार जैन, थाना प्रभारी बंशीलाल पांडर, इंदुशेखर शर्मा व विवेक औदिच्य ने अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम में वेदप्रकाश कुर्मी, सुनील भारत, सुरेश कुमार छाबड़ा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रामराज सैनी, उपाध्यक्ष मनोज सैनी, दिनेश सैनी, संचित गौड़, नमन, धनराज धाकड़, पल्लव शर्मा, मयंक समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद थे।
लगाई जाएगी प्रदर्शनी
टोडारायसिंह. टोडारायसिंह उपखण्ड मुख्यालय पर साहित्य मंच के तहत संरक्षक डॉ. सूरजसिंह नेगी की पहल से चलाए गए कार्यक्रम पुस्तक दान-महादान को लेकर दानदाताओं से संग्रहित एक हजार से अधिक पुस्तकों की नेहरू बालोद्यान में २८ व २९ नवम्बर को प्रदर्शनी की जाएगी।
साहित्य मंच संयोजक शिवराज कुर्मी ने बताया कि सुबह 11 से सायं 4 बजे तक आयोजित प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों के कोर्स की पुस्तकें, महत्वपूर्ण नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित पुस्तकें, इंजीनियरिंग-मेडीकल कोर्स की पुस्तकें, कहानी, उपन्यास, कविता से सम्बन्धित पुस्तकों के अलवा अति प्राचीन पौराणिक ग्रन्थ, वेद, उपनिषद्, वाल्मीकि रामायण, दयानंद सरस्वती साहित्य, विवेकानन्द साहित्य, बच्चों के पठन योग्य विशेष सामग्री संग्रहित की गई है। प्रदर्शनी में कोई भी व्यक्ति या विद्यार्थी अध्ययन के लिए पंजीयन करवा कर पुस्तक प्राप्त कर सकता है। पढऩे के बाद पुन: उपखण्ड कार्यालय में स्थित बुक काउन्टर पर जमा करवानी होगी।
Published on:
28 Nov 2019 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
