
बीसलपुर बांध की लहरों में नाव पलटने से दो मछुआरों की मौत, लापता मछुआरे का शव २४ घण्टे बाद मिला
बीसलपुर बांध की लहरों में नाव पलटने से दो मछुआरों की मौत, लापता मछुआरे का शव २४ घण्टे बाद मिला
टोंक. बीसलपुर बांध में लहरों की नाव पलटने से लापता हुए मछुआरे का शव दूसरे दिन रविवार को एसडीआरएफ टीम ने जलभराव स्थित दलवासा क्षेत्र से 24 घण्टे बाद निकाल लिया। पुलिस ने टोडारायसिंह सीएचसी में मृतक मछुआरे का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया। बांध में नाव हादसे के बीच मछली संवेदक के लोगों ने उत्तरप्रदेश के लापता हुए दो मछुआरों में एक का शव शनिवार को ही निकाल लिया था।
नासिरदा थाना प्रभारी हरिमन मीणा ने बताया कि बीसलपुर बांध क्षेत्र में शनिवार सुबह मछली निकालने के दौरान मछली संवेदक के अधिनस्थ काम करने वाले उत्तर प्रदेश के दो मछुआरे हस्तचलित नाव हादसे में डूब गए थे। जिसमें एक मछुआरे को निकाल लिया गया था। देर शाम तक दूसरे की तलाश जारी थी।
इधर, रविवार सुबह नायब तहसीलदार रामधन मीणा, पटवारी बसंत मीणा व नासिरदा पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम प्रभारी राजेन्द्र कुमार की देखरेख में एसडीआरएफ जवान व बीसलपुर बांध मछली संवेदक के लोगों ने लगातार सर्च अभियान किया।
मशक्कत के बाद नासिरदा थाना क्षेत्र में दलवासा गांव के निकट जलभराव क्षेत्र में दोपहर करीब पौने १२ बजे दूसरे मछुआरे प्रेम साहनी का शव निकाला गया। जिसे टोडारायसिंह सीएचसी लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार मछली संवेदक के अधिनस्थ काम करने वाले मछुआरों में शामिल बलिया जिले (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले कन्हैयालाल केवट व प्रेमकुमार नाव में सवार होकर बीसलपुर बांध क्षेत्र में मछली पकडऩे निकले थे। इसी बीच जलवासा क्षेत्र में बारिश के बीच हवाओं से उठी लहरों में संतुलन खोने से उनकी हस्तचलित नाव डूब गई।
इसमें कन्हैया व प्रेमकुमार दोनों डूब गए। घटना के बाद मछली संवेदक की मोटरबोट लेकर मौके पर पहुंचे अन्य मछुआरों ने कोशिश कर पानी में डूबे कन्हैयालाल को निकाल लिया। जिसे सीएचसी टोडारायसिंह में लेकर आए लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।
नहीं पहने लाइफ जैकेट, गवाई जान
नौका विहार के दौरान लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होने के बावजूद बीसलपुर बांध क्षेत्र में बीते एक वर्ष में मत्स्य आखेट व अन्य हादसों के बीच सबंधित व्यक्तियों के लाइफ जैकेट नहीं पहनने से हादसों में अकाल मौत का शिकार हुए है।
बीसलपुर बांध पेटे में मत्स्य ठेकेदार के तहत फरवरी माह में मछली आखेट कर लोटने के दौरान नाव पलटने से दो मछुआरों की मौत, परिवार व रिश्तेदारों के साथ बांध पेटे में घूमने गए पंचायत समिति जेएइन व नाव चालक की भी नाव हादसे में हुई मौत का कारण लाइफ जैकेट नहीं पहनना रहा था। उक्त हादसों के बावजूद लाइफ जैकेट की अनिवार्यता व पाबंद की कार्रवाई नहीं होने से शनिवार को फिर नाव हादसे में दो मछुआरों को जान गवानी पड़ी। घटना के दौरान सबंधित दोनों मछुआरे लाइफ जैकेट नहीं पहने हुए थे। जबकि नाव में जैकेट रखी हुई थी।
Published on:
17 Sept 2023 07:09 pm

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
