Bisalpur Dam क्षेत्र में मत्स्य ठेके के तहत मछली पकडऩे गए मछुआरों की शनिवार को जलवासा के निकट तेज हवा व बारिश के दौरान कस्ती (छोटी नाव)पलटने से पानी में दो मछुआरे डूब गए।
टोंक। Bisalpur Dam क्षेत्र में मत्स्य ठेके के तहत मछली पकडऩे गए मछुआरों की शनिवार को जलवासा के निकट तेज हवा व बारिश के दौरान कस्ती (छोटी नाव)पलटने से पानी में दो मछुआरे डूब गए। अन्य साथियों ने कोशिश कर पानी में डूबे एक मछुआरें को निकाल लिया, वही दूसरे की तलाश जारी है। इधर, टोडारायसिंह सीएचसी लेकर आए एक मछुआरें का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवां शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक कन्हैयालाल केवट (65) सूर्यपुरा जिला बलिया उत्तरप्रदेश निवासी है। वहीं लापता दूसरा मछुआरा प्रेमकुमार केवट (40) दुर्जनपुर जिला बलिया उत्तरप्रदेश निवासी है। कन्हैया व प्रेमकुमार दोनों मछुआरे अन्य साथियों के साथ अलग-अलग कस्तियों में सुबह साढ़े 7 बजे बीसलपुर बांध के जलभराव क्षेत्र में मछली पकडऩे निकले थे।
इसी बीच नासिरदा के निकट जलवासा क्षेत्र में मछली आखेट के दौरान तेज हवाओं के बीच बारिश होने लगी। हवाओं के कारण पानी में लहर उठने से कस्ती पलट गई। जिसमें दोनों मछुआरे पानी में डूब गए। इधर, नाव पलटते ही दूसरी नाव में सवार साथी मछुआरों ने दोनों की तलाश की। बड़ी मशक्कत के बीच कन्हैयालाल को निकालकर अचेतावस्था में टोडारायसिंह सीएचसी लेकर आ गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।