
बंथली. दूनी-मुगलाना मार्ग स्थित दायीं मुख्य नहर पर मंगलवार को ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान चालक सहित दो जनों ने कूदकर जान बचाई।
बंथली. दूनी-मुगलाना मार्ग स्थित दायीं मुख्य नहर पर मंगलवार को ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान चालक सहित दो जनों ने कूदकर जान बचाई। ढाडा थाना मेहन्दवास निवासी चालक सांवरमल माली टोंक से ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंटें भरकर साथी राजू सैनी को लेकर मुगलाना की ओर खाली करने जा रहा था। इस दौरान पुलिया के पास घुमाव पर सामने से भैंसों का झुण्ड आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शी मुगलाना निवासी जगदीश मीणा ने बताया कि मोड़ पर पुलिया की दीवार क्षतिग्रस्त है। बीसलपुर परियोजना के अभियंताओं से पुलिया की टूटी दीवार की मरम्मत कराने की कई बार मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
दम्पती सहित चार घायल
दूनी-घाड़ मार्ग स्थित तालाब की रपट के समीप मंगलवार बाइक भिड़न्त में दम्पती व दो बच्चे घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को दूनी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में टोकरावास निवासी रमेश (46) पुत्र गोपाल मीणा, पत्नी पार्वती (40), पुत्री कविता (12) व पुत्र दीपक (8) है। दूनी चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. राजकुमार भाटी ने बताया कि रमेश पत्नी व बच्चों सहित बाइक पर दूनी खरीदारी करने आ रहा था। इस दौरान दूनी की ओर से तेज गति से जा रही बाइक ने उनकी बाइक के टक्कर मार दी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
