13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार दो युवकों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

उपखण्ड के लाम्बाहरिसिंह थानान्तर्गत सोमवार को अवैध गांजा लेकर आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें गुरुवार को टोंक न्यायालय में ऑनलाइन पेश किया गया, जहा से दोनों ही आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि सोमवार को लाम्बाहरिसिंह पुलिस द्वारा देवल रोड पर वाहनों की जांच की जा रही थी।

2 min read
Google source verification
6 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार दो युवकों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

6 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार दो युवकों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

मालपुरा. उपखण्ड के लाम्बाहरिसिंह थानान्तर्गत सोमवार को अवैध गांजा लेकर आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें गुरुवार को टोंक न्यायालय में ऑनलाइन पेश किया गया, जहा से दोनों ही आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि सोमवार को लाम्बाहरिसिंह पुलिस द्वारा देवल रोड पर वाहनों की जांच की जा रही थी।

इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर मेड़ता सिटी जिला नागोर हाल निवासी धनोप थाना फुलिया कला जिला भीलवाड़ा निवासी चन्द्र प्रकाश उर्फ दौलत पुत्र रामस्वरुप दमामी एवं धनोप फुलिया कला थाना जिला भीलवाडा निवासी तेजमल पुत्र हंगाम माली को 6 किलो 10 ग्राम गांजे सहित गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें आज टोंक न्यायालय में ऑनलाइन पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

लूट का माल बरामद
उनियारा. पुलिस ने उनियारा गुलाबपुरा हाइवे पर मंगलवार देर शाम हुई लूट के आरोपियों से माल बरामद कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तीन युवकों सुरेंद्र कुमार उर्फ बोलताराम पुत्र सीताराम मीणा, चौथमल पुत्र भजनलाल मीणा, तथा दिलखुश पुत्र जयराम उर्फ नरसी मीणा से पूछताछ के बाद उनसे लूटा गया मोबाइल एवं 14 हजार 5सौ रुपये भी बरामद कर न्यायालय में पेश किया, जहां से एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

इनामी आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
मालपुरा. रेंज स्तर पर चिह्नित टॉप टेन में शामिल आरोपी को थाना पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि इनामी अपराधी कालू उर्फ अखेराज की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाकर भवानीपुरा के जंगलों से गिरफ्तार किया गया था, जिसे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गौरतलब है कि आरोपी कालू उर्फ अखेराज पुत्र हरिसिंह मोग्या निवासी जरेली थाना मालपुरा शातिर व बदमाश प्रवृति का मुल्जिम है, जिस पर जिला टोंक सहित अजमेर, जयपुर शहर, सवाईमाधोपुर, नागोर, भीलवाड़ा जिलों में बलात्कार, अपहरण, चोरी, नकबजनी, लूट, हत्या सहित डकैती, आम्र्स एक्ट व मर्डर जैसे संगीन धाराओं के कुल 23 प्रकरण दर्ज है। मुल्जिम 2011 से ही थाना मालपुरा का हिस्ट्रीशीटर भी है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग