
पुलिस ने दी चेतावनी, मुख्य बाजार में खड़े वाहनों पर होगी जब्ती की कार्रवाई
दूनी. पुलिस थाना दूनी परिसर में थानाप्रभारी रमेशचंद मीणा ने सीएलजी सदस्यों की बैठक लेकर क्षेत्र की समस्याएं सुन निराकरण करने का भरोसा दिलाया, इसके साथ ही विभाग की ओर से जारी पहचान पत्र ग्राम रक्षकों को वितरित किए गए। उल्लेखनीय हैं की आयोजित बैठक में सीएलजी सदस्य बाबूलाल राजोरा ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण, तेजाराम धवलपुरिया ने बनास नदी के समीप के गावों में बजरी परिवहन समस्या, अवधेश झंवर ने आड़े तिरछे वाहनों पर कारवाई करने सहित रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की।
इस पर थानाप्रभारी मीणा ने बाजार में लगने वाले आड़े तिरछे वाहनों पर जल्दी ही कारवाई करने सहित अन्य समस्या समाधान का भरोसा दिलाया। इसके बाद थानाप्रभारी मीणा ने कोरोना गाइडलाइन पालना करने की अपील करने के साथ ही ग्राम रक्षकों को पहचान पत्र वितरित किए। इस मौके पर लक्ष्मणङ्क्षसह शेखावत, कैलाश माली, ताराचंद मुंदड़ा, चांद खा, चंद्रप्रकाश भूपेंद्र मेहरा, चंद्र प्रकाश मेवाड़ा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक गिरफ्तार
देवली .पुलिस ने रविवार को रामथला चौराहा पर नाकाबंदी में अवैध बजरी भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े हैं। इसमें एक चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया। जबकि दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
थाने के सहायक उप निरीक्षक आशा राम मीणा ने बताया कि रामथला चौराहा पर नाकेबंदी की थी। पुलिस दल को देख बिना नम्बर का ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से भाग गया।इसी तरह एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक भी पुलिस को देखकर गांव की तरफ भगाने लगा।
उसको पीछाकर पुलिस ने रोका। उससे पूछताछ में बाबूलाल पुत्र भेरू गुर्जर निवासी रामथला का होना बताया। पुलिस को सहयोग नहीं करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध बजरी पाई गई। पुलिस ने सुरक्षा की ²ष्टि से ट्रैक्टर-ट्रॉली को खडा करवा दिया है। गिरफ्तार चालक को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Published on:
31 Jan 2022 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
