टोंक

विद्या संबल योजना: स्कूलों में 829 रिक्त पदों पर आवेदन की दौड़

शिक्षा विभाग की ओर से विद्या सम्बल योजना के तहत सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन करने वालों की भरमार है। जिले के कई स्कूलों में एक-एक पद पर कई आवेदन आ रहे हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक जिले में करीब 829 विभिन्न श्रेणियों के रिक्त चल रहे हैं।  

2 min read
Nov 08, 2022
विद्या संबल योजना: स्कूलों में 829 रिक्त पदों पर आवेदन की दौड़

टोंक. शिक्षा विभाग की ओर से विद्या सम्बल योजना के तहत सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन करने वालों की भरमार है। जिले के कई स्कूलों में एक-एक पद पर कई आवेदन आ रहे हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक जिले में करीब 829 विभिन्न श्रेणियों के रिक्त चल रहे हैं। इन सभी शैक्षणिक पदों पर गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हैं। स्कूलवार ये आवेदन लिए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक जिले में कितने आवेदन आएं, इसका आंकड़ा जुटाया जा रहा है।

शहर के स्कूलों में ये हालात: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम में जीव विज्ञान के व्याख्याता के लिए 30, कृषि व्याख्याता के लिए 6, अध्यापक लेवल-2 उर्दू के लिए 88, सामाजिक विज्ञान के लिए 202, प्रयोगशाला सहायक के लिए 44, राबाउप्रा विद्यालय सिविल लाइन में वरिष्ठ अध्यापक सामान्य के लिए 160, अध्यापक लेवल- 2 गणित-विज्ञान के लिए 46, शारीरिक शिक्षक के लिए 30 तथा राउप्रा विद्यालय शकूरपुरा में अध्यापक लेवल - प्रथम के लिए 76 ने आवेदन किया है। शिक्षा विभाग 9 नवम्बर को आवेदन की सूची जारी करेगा। इसके लिए 11 नवम्बर को अस्थायी वरीयता सूची, 12 व 14 को आपत्तियां, 16 को अंतिम वरियता सूची जारी करेगा। वहीं 19 नवम्बर को नियुक्ति आदेश दिए जाएंगे।


शिक्षित बेरोजगारों के लिए उम्मीद

विद्या संबल योजना के तहत जिले में गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने के लिए योग्यताधारी शिक्षित बेरोजगार आवेदन करने में जुटे हैं। राजकीय दरबार सीनियर सैकंडरी स्कूल को नोडल स्कूल बनाया है। इसके तहत आने वाले स्कूलों की 11 पद, राउमा स्कूल कोठी नातमाम के अधीन स्कूलों के 11 पद, राजकीय बालिका न्यू टोंक सीनियर सैकंडरी स्कूल के अधीन आने वाले स्कूलों के 7 पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।

किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं
अस्थायी पद पर लगने वाले शिक्षक कई जगह आवेदन कर रहे हैं। इसमें वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 फीसदी व प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 फीसदी अंक भार जोडकऱ चयन किया जाएगा। विभाग के अनुसार गेस्ट फेकल्टी चयन के लिए किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। कोठी नातमाम में कार्य देख रहे हिमांशु सौमानी ने बताया कि सूची का प्रकाशन 9 नवम्बर को किया जाएगा।

Published on:
08 Nov 2022 08:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर