बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पडऩे वाली बनास, खारी व डाई नदियों से पानी की आवक जारी रहने के साथ ही बांध से बनास नदी व बायी मुख्य नहर में पानी की निकासी भी लगातार 27 वें दिन बुधवार को भी जारी रही।
राजमहल. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पडऩे वाली बनास, खारी व डाई नदियों से पानी की आवक जारी रहने के साथ ही बांध से बनास नदी व बायी मुख्य नहर में पानी की निकासी भी लगातार 27 वें दिन बुधवार को भी जारी रही। बीसलपुर बांध से बनास नदी व बायी मुख्य नहर में अब तक 9.47 टीएमसी पानी की कुल निकासी हो चुकी है। इधर बारिश में क्षतिग्रस्त बायीं मुख्य नहर के चलते टोडारायङ्क्षसह उपखंड क्षेत्र का अभी तक एक तालाब ही भर पाया है। वही दो तालाबों में अभी तक कुल जलभराव का 5 से 10 प्रतिशत पानी ही भर सका है।
प्रति सैकंड 601 क्यूसेक पानी की निकासी:
बांध परियोजना के सहायक अभियंता श्रीपथ सोलंकी ने बताया कि बांध के गेट संख्या 9 को 10 सेंटीमीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सैकंड 601 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। वही बांध की बायी मुख्य नहर में 35 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बीसलपुर बांध परियोजना के निर्माण खंड चतुर्थ के सहायक अभियंता संतोष कुमार बैरवा ने बताया कि बायी मुख्य नहर में छोड़ा जा रहा पानी टोडारायङ्क्षसह उपखंड क्षेत्र के मोडियाला तालाब को भर चुका है।
वही छाणबाससूर्या के तालाब व इस्लामपुरा तालाब भरने में अभी समय लगेगा। दोनों तालाबों की भराव क्षमता 8-8 एमसीएफटी है। जिसमें अभी तक एक से डेढ़ एमसीएफटी पानी ही भर पाया है। उल्लेखनीय है कि बांध परियोजना की ओर से गत बुधवार सुबह बांध की बायी मुख्य नहर में 10 क्यूसेक पानी छोडकऱ शुरूआत की गई थी।
वही 26 अगस्त की सुबह 8 बजे बांध के दो गेट संख्या 9 व 10 को आधा आधा मीटर तक खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी शुरू की गई थी जो पानी की आवक को मध्यनजर रखते हुए पानी की निकासी भी कभी कम तो कभी तेज करते हुए लगातार 27 वें दिन बुधवार तक जारी रही।
त्रिवेणी का गेज 2.90 मीटर
इधर बांध के जलभराव में मुख्य पेयजल स्त्रोत मानी जाने वाली त्रिवेणी का गेज 2.90 मीटर चल रहा है जिसमें 8.40 क्यूमेक्स पानी की आवक बनी हुई है। इसी प्रकार डाई नदी का गेज 2.20 मीटर है। जहां से 0.80 क्यूमेक्स पानी की आवक जारी है। इसी प्रकार खारी नदी का गेज 0.05 मीटर चल रहा है। जहां से 2.80 क्यूमेक्स पानी की आवक लगातार जारी है। बांध में पानी की आवक बनी रहने से बांध का गेज पूर्ण जलभराव 315.50 आर एल मीटर रखते हुए अतिरिक्त पानी बनास नदी व बायी मुख्य नहर में छोड़ा जा रहा है।