15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

63 गांवों की 10 हजार हैक्टेयर भूमि होगी ङ्क्षसचि, 14 नवंबर को खोली जाएगी टोरडी सागर की नहरें

बांध से जल वितरण को लेकर नहरों की मरम्मत व रखरखाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। टोरडी सागर बांध में वर्तमान में 21 फीट 3 इंच पानी है। जिससे मालपुरा, टोडारायसिंह पीपलू तहसील के कमाण्ड क्षेत्र के 63 गांवों की करीब 9 हजार 960 हैक्टेयर काश्त भूमि सिंचाई होती है।  

2 min read
Google source verification
63 गांवों की 10 हजार हैक्टेयर भूमि होगी ङ्क्षसचि, 14 नवंबर को खोली जाएगी टोरडी सागर की नहरें

63 गांवों की 10 हजार हैक्टेयर भूमि होगी ङ्क्षसचि, 14 नवंबर को खोली जाएगी टोरडी सागर की नहरें

सिंचाई विभाग के तहत टोरडी सागर बांध से कमाण्ड क्षेत्र स्थित रबी फसल में जल वितरण को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर टोंक की अध्यक्षता में टोरडी सागर बांध स्थित विश्राम गृह में जल वितरण कमेठी की बैठक हुई। बैठक में सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोडऩे पर चर्चा की गई। समिति सदस्यों ने कमाण्ड क्षेत्र में रबी फसल की सिंचाई की आवश्यकता बताई।

21 फीट 3 इंच पानी है।

जिला कलक्टर ने समिति सदस्यों से चर्चा व सूझाव लिए। बैठक में सर्वसम्मति से 14 नवंबर को सुबह सवा 11 बजे टोरडी सागर बांध की नहरे खोले जाने का निर्णय लिया गया।सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रभू चौधरी ने बताया कि टोरडी सागर बांध में वर्तमान में 21 फीट 3 इंच पानी है। जिससे मालपुरा, टोडारायङ्क्षसह व पीपलू तहसील के कमाण्ड क्षेत्र के 63 गांवों की करीब 9 हजार 960 हैक्टेयर काश्त भूमि सिंचाई होती है।

बांध का निरीक्षण कर जानकारी ली

बांध से जल वितरण को लेकर नहरों की मरम्मत व रखरखाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। बैठक में उपखंड अधिकारी मालपुरा मनोज कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती राठौड़, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार जैन समेत जल संशाधन विभाग के अधिकारी व समिति सदस्य मौजूद थे। बैठक पश्चात जिला कलक्टर ने अधिकारियों के साथ टोरड़ी सागर बांध का निरीक्षण करते हुए कैचमेंट एरिया की जानकारी ली।

पानी निकासी का समय निर्धारित किया

उनियारा. गलवा बांध जल वितरण उपभोक्ता संगम की आपातकालीन बैठक अध्यक्ष शिवजी राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि गलवा बांध टेल तक पानी पहुंचाने के लिए माइनर नंबर 1 से 5 तक सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक माइनर में पानी छोड़ा जाए।

शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक इन माइनर में पानी बंद करके दूसरी माइनर के लिए खोला जाए। इसमें गलवा बांध संगम समिति के माइनर अध्यक्ष एवं कई कस्तकार उपस्थित थे। इसमें संगम अध्यक्षों को कहा गया कि वह अपने कस्तकारों को इसकी सूचना देवें। बैठक में संगम अध्यक्ष रामविलास गुर्जर रामकिशोर गुर्जर, रामेश्वर, शिवाजी लाल गुर्जर, राम प्रकाश, रामराज,मोहनलाल गुर्जर, शंकर लाल गुर्जर उपस्थित थे।