
मालपुरा में नववर्ष समारोह के लिए स्वागत में सजने लगी है दादाबाड़ी
मालपुरा. श्रीजैन श्वेताम्बर खतरगच्छ संघ की ओर से 31 दिसम्बर की रात्रि को जैन श्वेताम्बर दादाबाड़ी में नववर्ष समारोह के स्वागत की बेला पर दादा गुरुदेव के चरणों में भजन संध्या का आयोजन होगा।
समारोह को लेकर दादाबाड़ी में विशेष सजावट का कार्य शुरूहो गया है। श्रीजैन श्वेताम्बर खतरगच्छ संघ के प्रकाशचंद ने बताया कि लाभार्थी परिवार विनयकुमार चोरडिय़ा की ओर से आयोजित भजन संध्या में बीकानेर के परवेश शर्मा, भोपाल की आकांक्षा चोरणिया, छतीसगढ़ धन्वन्तरि के लोकश बाघमार, विधि ललवानी, रायपुर के राकेश राकेचा, प्रतीक वेद, लुधियाना के सौरभ भुरहानी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
एक जनवरी को सुबह दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा की जाकर साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया जाएगा। समारोह को लेकर दादाबाड़ी में विशेष सजावट की जा रही है।
मेले में की खरीदारी
टोंक. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गांधी खेल मैदान में चल रहे अमृता हाट में महिलाओं ने खरीदारी की। सहायक निदेशक मैरिंगन सोनी ने बताया कि मेले में शाम को संगीत प्रतियोगिताए हुई। इसमें महिलाओं ने हिस्सा लिया। बच्चों ने फूड जोन का आनंद लिया।
Published on:
29 Dec 2018 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
