16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्जर भवनों की मांगी सूची, विभागीय स्तर पर मरम्मत कराई जाएगी

टोडारायसिंह. उपखण्ड अधिकारी दिनेशचंद धाकड़ की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठकहुई। इसमें उपखण्ड में संचालित विद्यालयों के जर्जर भवनों की सूची मांगी। उन्होंने कहा जर्जर भवनों की विभागीय स्तर पर मरम्मत कराई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Sharma

Apr 03, 2017

tonk

टोडारायसिंह में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते उपखण्ड अधिकारी दिनेशचंद धाकड़।

टोडारायसिंह. उपखण्ड अधिकारी दिनेशचंद धाकड़ की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें उपखण्ड में संचालित विद्यालयों के जर्जर भवनों की सूची मांगी। उन्होंने कहा जर्जर भवनों की विभागीय स्तर पर मरम्मत कराई जाएगी।

उन्होंने खेल मैदानों पर हो रहे अस्थायी अतिक्रमण को प्रभावी रूप से हटवाने तथा अशांति होने की स्थिति में सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए फ्लोराइडयुक्त पानी वाले हैडपम्पों की सूची तैयार करने के साथ अभियान चलाकर खराब हैण्डपम्पों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कृषि अधिकारियों से कृषि अनुदानित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी। बैठक में विद्युत निगम सहायक अभियंता गोवर्धन चौधरी, अतिरिक्त बीईईओ रऊफ मोहम्मद समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image