21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसलिए की थी युवती की हत्या, हुई चूक तो ऐसे खुला राज

लाश का किसी को पता नहीं चले और पानी में गल जाए, इस लिए उन्होंने विमला के शरीर पर मिट्टी से भरे दो कट्टे बांध दिए और बनास नदी में बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में फेंक दिया।  

2 min read
Google source verification
इसलिए की थी युवती की हत्या, हुई चूक तो ऐसे खुला राज

इसलिए की थी युवती की हत्या, हुई चूक तो ऐसे खुला राज

टोंक. नासिरदा थाना क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में मंगलवार सुबह युवती की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया। मामले का पुलिस ने 6 घंटे में ही खुलासा कर दो आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या की थी। नासिरदा थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि मृतक युवती कंवरजी का कालेड़ा थाना सावर जिला अजमेर निवासी विमला (22) पुत्री दीवान मीणा है।

पुलिस ने आरोपी कंवरजी का कालेड़ा थाना सावर निवासी छोटू पुत्र बजरंगलाल लोधा तथा सांवरिया पुत्र शिवजीराम लोधा को गिरफ्तार किया है। मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए मालेड़ा पुलिया की तरफ गए युवकों को पानी में महिला का शव दिखाई दिया था। सूचना पर डीएसपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतका के ताऊ रघुवीरङ्क्षसह मीणा की ओर से दी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एएसपी मालपुरा राकेश बैरवा, देवली डिप्टी सुरेश कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी ओमप्रकाश की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीक के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। इस पर आरोपियों ने हत्या करना कबूल कर लिया।

पत्नी को लग गया था पता

एएसपी मालपुरा राकेश बैरवा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी छोटू लोधा तथा विमला के बीच प्रेम प्रसंग था। इसका पता छोटू की पत्नी को चल गया था। ऐसे में उनमें झगड़े शुरू हो गए। आरोपी ने विमला को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। ऐसे में आरोपी छोटू ने उसकी हत्या करने की ठान ली। इसके लिए छोटूलाल ने अपने मित्र सांवरिया को साथ लिया।

आरोपियों ने विमला को बुलाया और उसकी हत्या कर दी। लाश का किसी को पता नहीं चले और पानी में गल जाए, इस लिए उन्होंने विमला के शरीर पर मिट्टी से भरे दो कट्टे बांध दिए। बाद में आरोपी सोमवार रात उसे मालेड़ा मोड़ पर बनास नदी में बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में फेंक गए, लेकिन वहां पानी कम होने पर मंगलवार को शव लोगों को नजर आ गया।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग