
पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सरोवर का पूजन कर पेड़ों के बांधे रक्षा सूत्र
मालपुरा. ग्राम विकास नवयुवक मण्डल लापोडिया की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में चरागाहों, जल संरचनाओं, स्वच्छता, ग्रामीण आजीविका, हरियाली सहित पर्यावरण सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मंगलवार को उपखण्ड के तिलांजू ग्राम में प्रात: ग्रामीणों द्वारा प्राचीन बावड़ी एवं महादेवजी के तालाब पूजन कर एवं पेड़ों के रक्षासूत्र बांधकर धरती जतन पदयात्रा का स्वागत कर पेड पौधों व जल संसाधनों की रक्षा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मेंग्सेसे पुरस्कार प्राप्त लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने तालाब व पेडों की रक्षा करने का संकल्प लेकर तालाब का पूजन कर पेडों के रक्षासूत्र बांधे। इस अवसर पर नगर ग्राम पंचायत सरपंच रामजीलाल टेलर, सरपंच संघ अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर, समाज सेवी भंवर लाल नरुका, रामसिंह भाटी, बाबूलाल, सत्यनारायण टेलर, आशा राम प्रजापत, कमल जैन आदि मौजूद रहे।
वहीं इससे पूर्व ग्रामवासियों ने जन जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। वहीं 6 नवम्बर को पदयात्रा आंटोली व डेठानी पहुंचेगी जहां ग्रामस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगा तथा 10 नवम्बर को नगर ग्राम में पदयात्रा का समापन समारोह होगा जहां पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले को ढूंढाड़ व मेवाड रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाएं
देवली. चांदली गांव अधीन चरागाह भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को सरपंच छीतरलाल डागर की अगुवाई में दर्जनों ने ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि चांदली गांव में पोल्याड़ा निवासी कुछ लोगों ने गांव की करीब 20 से 25 बीघा चरागाह भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर वहां बोरिंग लगा दी।
साथ ही अतिक्रमियों ने जमीन पर फसल बुआई करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने से मवेशी चराने में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अतिक्रमियों को चरागाह भूमि छोडऩे की बात कहने पर वे ग्रामीणों से मारपीट व झगड़ा करने पर उतारु हो जाते है।
ज्ञापन देेने में चांदली सरपंच छीतरलाल डागर, सांवरिया बैरागी, गोपाल, हेमराज गुर्जर, देवलाल, जगदीश, बद्रीलाल, देवकरण, हरपाल, रामकरण सहित पांच दर्जन से अधिक ग्रामीण शामिल थे।
Published on:
06 Nov 2019 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
