
कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम, जिले की टीम का हुआ राज्य स्तरीय पर चयन
मालपुरा. जिला कुश्ती संघ टोंक ओ.प. के तत्वावधान में 6 4 वीं राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उत्सव प्रांगण में पहलवानों का चयन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने खिलाडिय़ों का परिचय लेकर किया।
प्रतियोगिता संयोजक अब्दुल गफूर शेरा ने बताया कि 8 नवम्बर को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए फ्री स्टाइल में 57 किलो में गजेन्द्र सिंह बडवा, 6 1 किलो में सोनू गुर्जर, 6 5 किलों में अदनान, 70 किलो में शाह नवाज, ग्रीको में 55 किलो में रमेश यादव, 6 0 किलों में असरार अहमद, 6 3 किलो में रमजानी, 6 7 किलो में अब्दुल मोइन व 72 किलो वजन में रीतिक कुमार चौधरी का चयन किया गया। कार्यक्रम में जिला कुश्ती संघ के सचिव किशन लाल देशमा, एडवोकेट मुकेश त्रिपाठी सहित शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।
धर्मशाला निर्माण से जुड़े प्रस्ताव लिए
देवली. प्रजापति समाज एवं चांदली माता मन्दिर परिसर स्थित धर्मशाला निर्माण समिति की रविवार को अध्यक्ष रामकरण प्रजापत की मौजूदगी में बैठक हुई। समाज अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में धर्मशाला की चारदीवारी को ऊंचा करने, प्लेटफार्म पर आरसीसी परत चढ़ाने, पार्क विकसित करने, पेड़ों के समीप चबुतरे बनवाने, मैदान समतल कराने व नींव भरने सहित निर्माण से जुड़े प्रस्ताव लिए।
समिति कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद प्रजापत ने 9 लाख रुपए का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। वहीं निर्माण के लिए आय के अन्य स्त्रोतों पर चर्चा कर समाज के लोगों से सहयोग लेने के लिए समिति का गठन किया। बैठक में प्रजापति समाज के रामस्वरुप, बद्रीलाल, रोडूलाल, द्वारका प्रसाद प्रजापत, रामलाल सहित दो दर्जन समाज के लोग उपस्थित थे।
Published on:
06 Nov 2019 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
