23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यायाम शाला में युवक-युवतियां सीख रहे आत्मरक्षा के गुर

शहर में वर्षों पुरानी हनुमान व्यायाम शाला, विश्व ङ्क्षहदू परिषद एवं बजरंग दल के माध्यम से दीनदयाल कॉलोनी में बल उपासना केंद्र शुरू किया गया है। बल उपासना केंद्र का उद्देश्य युवाओं को एक साथ लाकर बल उपासना केंद्र में आत्मरक्षा तथा संकट के समय दूसरों की रक्षा के गुर सिखाए जा रहे है।  

2 min read
Google source verification
व्यायाम शाला में युवक-युवतियां सीख रहे आत्मरक्षा के गुर

व्यायाम शाला में युवक-युवतियां सीख रहे आत्मरक्षा के गुर

निवाई. शहर में वर्षों पुरानी हनुमान व्यायाम शाला, विश्व ङ्क्षहदू परिषद एवं बजरंग दल के माध्यम से दीनदयाल कॉलोनी में बल उपासना केंद्र शुरू किया गया है। केन्द्र की शुरुआत बजरंग बली तथा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

बजरंग दल प्रखंड बल उपासना केंद्र प्रमुख प्रदीप नेमियां ने युवक युवतियों तथा महिलाओं को दंड प्रहार, तलवार बाजी, मुकद्दर प्रहार सहित कई प्रकार की विद्याओं का प्रशिक्षण दिया। बजरंग दल के प्रखंड संयोजक राकेश खारोल ने बताया कि बल उपासना केंद्र का उद्देश्य युवाओं को एक साथ लाकर बल उपासना केंद्र में आत्मरक्षा तथा संकट के समय दूसरों की रक्षा के गुर सिखाए जा रहे है।

केन्द्र पर व्यायाम, योग, सूर्य नमस्कार, दंड अभ्यास, जूडो कराटे के साथ-साथ कबड्डी, खो-खो एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनाने वाले खेल खिलाए जा रहे है। जिससे बजरंग दल कार्यकर्ता शक्तिशाली सामथ्र्यवान बनकर राष्ट्र धर्म संस्कृति की रक्षा कर सके।

व्यामशाला में दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ता किरण पंचोली, मनीषा राजवंशी, सुनीता सैनी ने बताया कि ङ्क्षहदू संस्कृति पर हावी होती पाश्चात्य संस्कृति के बारे में जागरूक करने, किशोरियों को आत्म रक्षा और अपने संस्कारों को बचाए रखने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

केन्द्र पर दुर्गावाहिनी कार्यकर्ता भूमि पंचोली, सुनीता सैनी, सहित बजरंग दल कार्यकर्ता महेन्द्र पोसवाल, रोहित वर्मा, श्याम मीणा, आसाराम गुर्जर, सुरेश बैसला, गणेश चौधरी, जीतू गुर्जर आदि कार्यकर्ता प्रशिक्षण दे रहे है।

योगा में सीखे आसन, हारमोनियम पर समझी सुर-ताल

देवली. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में चल रहे अभिरुचि शिविर में सोमवार को शिविरार्थियों ने विभिन्न योगाभ्यास किए। वहीं संगीत में हारमोनियम पर सुर ताल को समझा। शिविर संयोजक द्वारका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि प्रशिक्षक मुकेश प्रजापति व दिव्यांश ने शिविरार्थियों को सूर्य नमस्कार, पद्मासन,भुजंगासन का अभ्यास करवाया और हारमोनियम के भैरवी,कल्याण व तोड़ी राग के बारे में बताया। दक्ष प्रशिक्षक अनिल गौतम ने बताया कि प्रशिक्षक संतोष वर्मा ने आर्ट एंड क्राफ्ट में कलश डेकोरेशन,पूजा थाल डेकोरेशन सिखाया।

प्रशिक्षक ऐश्वर्या सुवालका द्वारा वेस्टर्न गीत पर नृत्याभ्यास करवाया गया।इस बीच मालपुरा से आई शैक्षिक टीम में मनोज जैन,हनुमान सैनी,रामधन सैनी,राजेन्द्र प्रसाद ने भी शिविर का निरीक्षण किया व प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी खेमराज मीणा, प्रशिक्षक जगदीश गुर्जर भी उपस्थित रहे।मंगलवार को शिविर में नृत्य, संगीत व मेहंदी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग