जयपुर-मुबंई रेल मार्ग पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवाई लेकर आई।
निवाई. जयपुर-मुबंई रेल मार्ग पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवाई लेकर आई। सदर थानाधिकारी नरेश कंवर ने बताया कि दोपहर करीब सवा दो बजे दिपावली स्पेशल बांद्रा-हिसार सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आने से जयपुर-मुंबई रेल मार्ग पर चनानी रेलवे स्टेशन और सजिया गांव के बीच मेघराज (21) पुत्र गंगाधर मीणा निवासी कनकटा कोटखावदा जयपुर की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक मजदूरी करता था। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
हादसे में युवक की मौत
निवाई. मूंडिया रेलवे फाटक के समीप सोमवार शाम युवक का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। रेलवे पुलिस ने सदर पुलिस को रेल लाइन के समीप मिले शव जानकारी दी। सदर थानाधिकारी नरेश कंवर ने बताया कि शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवाई लेकर आए। मृतक से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान मंगल वाल्मीकि पुत्र लटूर निवासी छबडा जिला बारां के रूप में की गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने ट्रेन से गिरकर मृत्यु होने की रिर्पोट दर्ज करवाई है।
बाइक सवार 5 जने घायल, एक रेफर
मालपुरा. रूपाहेली गांव के समीप बुधवार को दो बाइक के आमने सामने की भिड़ंत में 5 जने घायल हो गए। घायलों को मालपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर किया। सुबह अलग अलग दो बाइकों पर सवार होकर अपने अपने गांव जा रहे थे इसी दौरान रूपाहेली के समीप बाइक के आमने सामने की भिडंत हो गई।
सड$क मार्ग पर चल रहे राहगीरों ने 108 को सूचना दी जिस पर घायलों का मालपुरा राजकीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से गंभीर घायल शैतान कुमावत निवासी लाम्याजुनारदार को जयपुर रेफर किया गया। घायलों में लाम्याजुनारदार निवासी शिवराज, विमला कुमावत, शास्त्री नगर मालपुरा निवासी बृजमोहन शर्मा, सुमन शर्मा को चोट आई जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया।