5 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिंद्रा ने उतारी पहली बार पेट्रोल की एसयूवी, कीमत 4.42 लाख

स्पोर्ट्स  यूटिलिटी वीइकल (एसयूवी) बनाने वाली प्रमुख घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने इस वर्ष का अपना पहला एसयूवी केयूवी-100 पेट्रोल तथा डीजल संस्करणों में पेश किया। 

less than 1 minute read
Google source verification
स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल (एसयूवी) बनाने वाली प्रमुख घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने इस वर्ष का अपना पहला एसयूवी केयूवी-100 पेट्रोल तथा डीजल संस्करणों में पेश किया। पेट्रोल संस्करण की पुणे में एक्स शोरुम कीमत 4 लाख 42 हजार रुपए से तथा डीजल संस्करण की 5 लाख 22 हजार रुपए से शुरू है।

7 मॉडलों (के2, के2 प्लस, के4, के4 प्लस, के6, के6 प्लस और के8) में पेश कॉम्पैक्ट एसयूवी केयूवी 100 के साथ कंपनी ने पहली बार पेट्रोल इंजन वाला वाहन पेश किया है। कंपनी का कहना है कि वह केयूवी को घरेलू बाजार में बेचने के साथ इसका निर्यात भी करेगी। निर्यात की शुरुआत दक्षेस देशों में इसकी बिक्री के साथ होगी।

डीजल संस्करण में 1198 सीसी का एमफाल्कन डी-75 डीजल इंजन तथा पेट्रोल संस्करण में इतनी ही क्षमता का एमफाल्कन जी-80 पेट्रोल इंजन है। डीजल इंजन का अधिकतम टॉर्क 190 न्यूटन मीटर तथा शक्ति 77 हॉर्सपावर है और यह 25.32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि पेट्रोल इंजन का अधिकतम टॉर्क 115 न्यूटन मीटर तथा शक्ति 82 हॉर्सपावर है और यह 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

नई शुरुआत
महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक पवन गोयंका ने लांङ्क्षचग के मौके पर कहा केयूवी 100 की लांचिंगमहिंद्रा के ऑटोमोटिव सफर का निर्णायक क्षण है। इसके साथ हम पेट्रोल इंजन में पहली बार कदम रख रहे हैं तथा एसयूवी में एक नये उपवर्ग को परिभाषित कर रहे हैं। हम बिल्कुल नए ग्राहक वर्ग को लक्ष्य कर रहे हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोटिव के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी प्रवीण शाह ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। मुझे यकीन है कि केयूवी 100 युवाओं और पहली बार कार खरीदने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।