31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार में मिले धोखे को अभी तक नहीं भूल पाई हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस, आज भी पहले प्यार को याद कर बहाती हैं आंसू…

आइए जानते हैं इन अदाकाराओं की सेड स्टोरी...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 29, 2018

ये हैं वो 5 एक्ट्रेसेस जो आजतक प्यार में मिले धोखे को नहीं भूल पाई, आज भी पहले प्यार को याद कर बहाती हैं आंसू...

ये हैं वो 5 एक्ट्रेसेस जो आजतक प्यार में मिले धोखे को नहीं भूल पाई, आज भी पहले प्यार को याद कर बहाती हैं आंसू...

टीवी इंडस्ट्री में आज कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद हैं। बात दिव्यंका त्रिपाठी हो या रूबीना दिलेक की, सभी स्टार्स आज देश में मशहूर हैं। लेकिन हर किसी की जहां प्रोफेशनल लाइफ अच्छी हैं वहीं इन स्टार्स ने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत दुख झेले हैं। एक वक्त था जब इन अदाकाराओं ने अपनी रील लाइफ पार्टनर को रीयल लाइफ पार्टनर बनाने की इच्छा रखी थी, लेकिन इन सभी को इससे दर्द के अलावा कुछ नहीं मिला। तो आइए जानते हैं इन अदाकाराओं की सेड स्टोरी...

शरद मल्होत्रा और दिव्यंका त्रिपाठी

शरद और दिव्यंका ने टीवी शो बनूं मैं तेरी दुल्हन के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। लेकिन शरद ने उन्हें छोड़ दिया। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने काफी सालों तक पूजा को भी डेट किया था। लेकिन पूजा ने बताया, 'शरद ने 2 साल बाद एक एस्ट्रोलोजिस्ट से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने मुझसे ब्रेकअप कर लिया।'

फिर जागी उम्मीद की किरण! कॅामेडियन कपिल की तबीयत में आया सुधार..कर सकते हैं टीवी पर वापसी

इजाज खान और अनीता हसनंदानी

इजाज और अनीता टीवी शो क्वायांजली के दौरान करीब आए थे। लेकिन एक केनेडियन लड़की के लिए इजाज ने अनीता से ब्रेकअप कर लिया।

अविनाश सचदेव और रूबीना दिलेक

अविनाश और रूबीना टीवी शो छोटी बहू के दौरान एक दूसरे को डेट कर रहे थे। उन दिनों दोनों स्टार्स के प्यार के चर्चे काफी मशहूर हुए थे। लेकिन बताया जाता है कि उसी दौरान अविनाश ने किसी और एक्ट्रेस को डेट करना शुरू कर दिया था जिसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और ब्रेकअप हो गया।

अंकित गेरा और अदा खान

अंकित गेरा और अदा खान ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था। लेकिन बताया जाता है कि अंकित अदा के साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद रूपल को डेट कर रहे थे। सच्चाई मालूम होने पर अदा ने अंकित को छोड़ दिया।







Story Loader