20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Aditi Bhatia: एक्ट्रेस ने पहले खरीदा करोड़ों का घर, फिर पोस्ट में लिखा- इस समय पागल हो रही हूं

Aditi Bhatia: एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने खुलासा किया कि उन्हें कौन सी चीज पागल कर रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने करोड़ों का घर खरीदा है।

मुंबई

Saurabh Mall

Jul 30, 2024

Aditi Bhatia
Aditi Bhatia

Aditi Bhatia: एक्ट्रेस अदिति भाटिया आज भी लोकप्रिय शो 'ये है मोहब्बतें' में मेन लीड रमन कुमार भल्ला की बेटी रूही भल्ला के किरदार से घर-घर में मशहूर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अपनी मौजूदा स्थिति को बयां किया।

वीडियो में, एक्ट्रेस अपने घर को शिफ्ट करने की तैयारी कर रही हैं। मूवर्स फर्नीचर और सामान पैक कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''इस समय पागल हो रही हूं।''

करोड़ों में है अदिति के घर की कीमत

अदिति ने हाल ही में नया घर खरीदा, जिसकी कीमत करोड़ों में है। उन्होंने इंटरनेट पर गृह पूजा की फोटो शेयर की। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पारंपरिक तरीके से पूजा पाठ करती हुई नजर आई। इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आज जो भी मेरे पास है उसकी वजह सिर्फ मेरी मां है। मैं बहुत फालतू के खर्चे करती हूं, लेकिन मेरी मां सब कुछ मैनेज कर लेती हैं, इसीलिए मैं इन्हें थैंक्यू बोलती हूं।''

इन फिल्मों में कर चुकीं हैं अभिनय

अदिति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की। उन्होंने सबसे पहले छोटे पर्दे पर सीरियल 'होम स्वीट होम' में करिश्मा का रोल अदा किया। वह टीवी सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई साजना' में तुलसी के किरदार में नजर आईं।

उन्होंने शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म 'विवाह' में अमृता राव के बचपन का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'शूट आउट एट लोखंडवाला' में संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाया। 'द ट्रेन' में इमरान हाशमी की ऑनस्क्रीन बेटी बनी। इसके अलावा 'चांस पे डांस' और 'सरगोशियां' जैसी फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम किया।

लीड एक्ट्रेस के तौर पर अदिति ने 'टशन-ए-इश्क' में काम किया। उन्होंने बबली तनेजा का किरदार निभाया। इसके बाद 'ये है मोहब्बतें' में रूही भल्ला के किरदार में दिखीं।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को हुआ मोतियाबिंद, 1 आंख का हुआ इलाज, दूसरी का होगा अमेरिका में ट्रीटमेंट