30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 साल तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की स्क्रिप्ट को लेकर भटकते रहे थे मेकर्स फिर ऐसे मिला मौका, 6 महीने में फाइनल हुई स्टारकास्ट

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है। इस शो को 14 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन इसकी चमक आज भी वैसे ही बरकरार है। 28 जुलाई, 2008 को शुरू हुए इस कॉमेडी शो को एक लंबा समय हो चुका है, लेकिन दशर्कों का इसके प्रति प्यार कम नहीं हुआ है, लेकिन क्या आपको पता है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्क्रिप्ट को लेकर मेकर्स को 6 साल तक भटकना पड़ा था तक जाकर इसे मौका मिला था।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jul 29, 2022

taarak mehta ka ooltah chashmah

taarak mehta ka ooltah chashmah

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। इसके टीवी पर आते ही लोगों की हंसी नहीं रुकती है। ये शो सालों से लोगों को गुदगुदाने का काम कर रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि टीवी पर इस शो को जगह मिलने में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर असित मोदी ने शो से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों का जिक्र किया। असित मोदी बताते हैं कि उन्होंने कई चैनल्स के सामने TMKOC का ऑफर रखा था, लेकिन सबने उनके ऑफर को रिजेक्ट कर दिया और उन्हें न कह दिया।

उन्होंने आगे बताया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को सबके बीच लाने के लिए उन्हें 6 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। दरअसल में एक दशक पहले तक टीवी पर सास-बहू सीरियल का दौर था और कॉमेडी शो सिर्फ वीकेंड पर दिखाये जाते थे इसलिये कोई भी चैनल पूरे हफ्ते उनके शो को टीवी पर दिखाने का रिस्क नहीं लेना चाहता था, लेकिन उन्हें विश्वास था कि एक दिन ये शो लोगों को गुदगुदाने का काम जरूर करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि पहले वो शो को बनाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें यकीन दिलाया कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अलग होगा और दर्शकों को पसंद आएगा। इसके बाद ही उन्होंने इसे बनाने का फैसला लिया। शो के लिए की कास्ट फाइनल करने में उन्हें लगभग 6 महीने का वक्त लग गया था।

सीरियल को लोगों ने शुरुआत से ही बहुत पसंद किया। ये सीरियल 2010 में बालिका वधू को पीछे छोड़कर इंडियन टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना था। 2018 को ये इंडिया का पहला ऐसा शो बना जिसने अपने 10 साल पूरे किए। 2020 में तीन हजार एपिसोड पूरे करने वाले इस सीरियल ने सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया।

Story Loader