सेजल शर्मा (Sejal Sharma) की सुसाइड से पहले दिया था ऑडिशन को-स्टार डोनल बिष्ट ने दी जानकारी सेजल शर्मा करियर को लेकर डिप्रेशन में थीं
नई दिल्ली | टीवी सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में नज़र आने वाली एक्ट्रेस सेजल शर्मा (Sejal Sharma) की आत्महत्या के बाद नए-नए पहलू सामने आ रहे हैं। पहले क्लोज़ फ्रेंड, मां और अब उनकी को-स्टार डोनल बिष्ट ने एक और जानकारी दी है। सेजल शर्मा ने 24 जनवरी को खुदकुशी कर ली थी। उनकी डेड बॉडी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था। लेकिन पुलिस ने इसे एक एक्सीडेंटल केस माना है, वो लगातार छानबीन कर रही है।
सेजल शर्मा (Sejal Sharma) की मौत के बाद अब उनकी को-स्टार ने एक और खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सेजल ने अपनी मौत से दो दिन पहले ही किसी नए टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन दिया था और वो शॉटलिस्ट भी हो गई थीं। हालांकि उन्हें उसके बाद कोई कॉल नहीं आया। डोनल की इस बात के बाद इस तरफ इशारा जा रहा है कि कहीं उन्होंने हार ना मान ली हो। डोनल ने कहा कि उन्हें थोड़ा इंतजा़र करना चाहिए था, उसने बहुत जल्दी हार मान ली।
बता दें कि सेजल शर्मा अपने पिता को लेकर काफी परेशान थी ये खबरे आई थीं। हालांकि वो अपने करियर को लेकर भी डिप्रेशन में थी कुछ लोगों का ऐसा मानना भी है। लेकिन सेजल की मां ने बताया था कि उसे सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में लीड रोल मिल चुका था इसलिए वो करियर को लेकर परेशान नहीं थीं।