29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात- रात भर रोती रहती थी ये एक्ट्रेस, टीवी पर निभाया था ऐसा किरदार…अंजान लोग देते थे जान से मारने की धमकी

रोहित ने बताया कि कैसे इस कैरेक्टर ने अनीता को मानसिक रूप से परेशान कर दिया था।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 25, 2019

रात- रात भर रोती रहती थी ये एक्ट्रेस, टीवी पर निभाया था ऐसा किरदार...अंजान लोग देते थे जान से मारने की धमकी

रात- रात भर रोती रहती थी ये एक्ट्रेस, टीवी पर निभाया था ऐसा किरदार...अंजान लोग देते थे जान से मारने की धमकी

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ( anita hassanandani) देश की टॅाप एक्ट्रेसेस में से एक गिनी जाती हैं। काफी वक्त अनीता ने टीवी शो ये हैं मोहब्बते ( ye hai mohabbatein ) में नेगेटिव किरदार निभाया था। लेकिन इस किरदार के कारण एक वक्त ऐसा आया था जब अनीता को डिप्रेशन का सामना करना पड़ा था।

जी हां, नच बलिए 9 ( nach baliye 9 ) में कंटेस्टेंट अनीता के पति रोहित रेड्डी ( rohit reddy ) ने एक किस्से का जिक्र किया। रोहित ने बताया कि कैसे एक नेगेटिव कैरेक्टर ने अनीता को मानसिक रूप से परेशान कर दिया था।

दरअसल, शो के दौरान होस्ट मनीष पॉल ने अनीता से नेगेटिव कैरेक्टर्स की तुलना में पॉजीटिव कैरेक्टर्स को मिलने वाले ज्यादा प्यार के बारे में सवाल किया था।

इसपर रोहित ने एक्ट्रेस के एक कैरेक्टर का जिक्र किया। रोहित ने बताया, ये है मोहब्बतें शो के पहले छह महीने के दौरान अपने नेगेटिव कैरेक्टर शगुन की वजह से अनीता कई बार रोते हुए घर पहुंचीं हैं। लोग उन्हें रोजाना नेगेटिव कमेंट्स करते थे और ट्रोल भी किया करते थे। अनीता को कई बार धमकी भरे इेमेल्स भी आए हैं। खैर जो भी हो नेगेटिव किरदार होने के बावजूद दर्शकों ने शगुन के कैरेक्टर में काफी सराहा है।