छोटे पर्दे पर सिंपल सी दिखने वाली 'पवित्र रिश्ता' की अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande change look) ने ऐसे बदल लिया अपना लुक
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushan Singh Rajput) के मौत के बाद एक-एक करके उनकी जिंदगी से जुड़े तार खुलने लगे। जिसमें सबसे अहम कड़ी बनकर सामने आई उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जो सुशांत के दिल की मल्लिका थीं। उनकी दोस्ती एक समय इंडस्ट्री में मिसाल बनकर उभरी थी। क्योंकि अंकिता (sushant singh rajput ankita lokhande relationship) ने सुशांत का हर कदम पर सपोर्ट किया था। यहां तक कि एक बार सुशांत के दोस्त संदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम यह तक कह दिया था कि सुशांत को सिर्फ अंकिता ही बचा सकती थी।
इन दोनों का प्यार इतना गहरा था कि एक बार (Sushant Singh Rajput – Ankita Lokhande's break-up) रिश्ते के टूट जाने के बाद इन दोनों को संभलने में काफी वक्त लगा था। कहा तो यह भी जाता है कि सुशांत (Sushant Singh Rajput – Ankita Lokhande's break-up) से ब्रेकअप होने के बाद अंकिता पूरी तरह से टूट गई थीं। और अपनी जिंदगी में बदलाव लाने के लिए उन्होंने सबसे पहले खुद को बदलता उचित समझा। उस दौरान उनके लुक्स में ऐसा बदलाव आया कि वो सोशल मीडिया पर चर्चे का विषय बन गई। अंकिता के ट्रांस्फॉर्मेशन ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput ankita lokhande love story) के रिश्ते की शुरूआत एकता कपूर की टीवी सीरीज पवित्र रिश्ता के सेट से शुरू हुई थी। इस सीरीज में अंकिता बेहद सिंपल से लुक में नजर आई थीं और यही लुक उनकी पहचान बन गया था अंकिता और सुशांत की इस जोड़ी ने एकता कपूर की टीवी सीरीज पवित्र रिश्ता में जबरदस्त शोहरत हासिल की थी।
सुशांत की फिल्म में बढ़ती कामयाबी के बीच दोनों का ब्रेकअप हो गया । इसके बाद साधारण सी दिखने वाली अंकिता का बेहद बोल्ड लुक फोटोशूट को दौरान सामने आया। इस फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर करते हुए अंकिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा था-New Me
अंकिता ने अपनी सिंपल लड़की की इमेज को तोड़ने के लिए कई बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट करवाए। पहले की तस्वीरों और अब की अंकिता के लुक में ऐसा परिवर्तन देखने को मिला कि अब अंकिता भी पूरी तरह बॉलीवुड के रंग में रंगी हुई नजर आने लगी।
बता दें कि अंकिता लोखंडे, कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में एक अहम किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म के लिए सुशांत ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी थीं
वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुशांत से ब्रेकअप होने के बाद अंकिता की जिंदगी में एक बार फिर से प्यार आया। जिसका ऐलान उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर खुलेआम किया. अंकिता अब बिजनेसमैन विकी जैन के साथ इंगेज्ड हैं।