Ankita Lokhande को सास ने लगाई फटकार, उंगली दिखाकर कराया चुप, बोलीं- विक्की बेटा तुमने इसको छूट दे दी..
बिग बॉस 17 में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मां अपने बच्चों के साथ बातचीत करती आयी हैं। अंकिता की मां दोनों को समझाती हैं, 'मजबूत खेलो '. वहीं विक्की की मां भावुक हो जाती हैं और उनसे कहती हैं, 'तुम घर पर कभी नहीं लड़ते थे और यहां अंकिता तुम्हें लात मार रही है, चप्पल से मार रही है'. अंकिता ने विक्की की मां को कहा, 'मां, मैं उसका ख्याल रखूंगी'. इसके बाद विक्की की मां कहती हैं, 'नहीं, आप उसका ध्यान नहीं रख रही हैं'. ये सुनकर अंकिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं. अंकिता को फटकार लगाते हुए विक्की की मां उंगली दिखाकर एक्ट्रेस को चुप करा देती हैं और बोलती है कि विक्की बेटा तुमने इसको छूट दे दी है, ऐसा सुनकर अंकिता एक दम रिएक्ट करती हैं और बोलती हैं 'छूट देदी मम्मीजी मतलब?', इसके बाद विक्की उन्हें