
anupama
छोटे पर्दे पर अनुपमा लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। इसकी लोकप्रियता हर दिन बढ़ती ही जा रही है। हालांकि बीच में इसकी स्पीड थोड़ी धीमी पड़ गई थी, लेकिन एक बार फिर शो ने स्पीड पकड़ ली है। इस शो में आए नए ट्विस्ट और टर्न इसे टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बनाए रखते हैं, लोग इस तरह इस शो के मुरीद हैं कि शो से जुड़ी हर अपडेट को तुरंत जानना चाहते हैं। अब शो से अनुपमा-अनुज का इंटीमेट सीन वायरल हो गया है, जिसे देख हर कोई हैरान है।
दोनों के बीच किसिंग सीन की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीरियल अनुपमा की कहानी में अब अनुज और अनुपमा को इंटीमेट होते देखा जाएगा, जिसके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिसे देख लोग काफी खुश हैं।
आने वाला एपिसोड काफी खास होने वाला है। अनुपमा पिछले साल जो हुआ उसे भूलकर नई शुरुआत करना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने अनुज के लिए एक रोमांटिक डेट प्लान की है।
यह भी पढ़ें- 58 की उम्र में चौथी शादी करने जा रहा है ये एक्टर
वायरल फोटोज में देखा जा सकता है कि अनुपमा और अनुज एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं। कपल एक दूसरे के साथ सबसे अच्छा समय बिताता नजर आ रहा है। कपल शो में पहली बार इंटीमेट हुआ। अनुपमा और अनुज के बीच पैशनेट किस भी देखने को मिली। अनुपमा और अनुज की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है।
ट्रैक के मुताबिक अनुज अपना वादा निभाएगा। वादे के मुताबिक ऑफिस से आ जाता है और अनुपमा की तैयारी से बेहद हैरान हो जाता है। आपको बता दें कि 2020 में शुरू हुए सीरियल अनुपमा ने कुछ ही समय में घर-घर में पहचान बना ली थी।
शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को अनुपमा के रुप में घर घर पहचान मिली। लोग इनकी और अनुज की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें- डैनी को देख रीना रॉय की निकली थी चीख
Published on:
09 Jan 2023 09:48 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
