18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूप जलोटा ने तोड़ दी जसलीन से जोड़ी, अब घर में रहेंगे अकेले!

हाल के कुछ एपिसोड्स में हालात कुछ ऐसे बने कि दोनों की इस अनोखी जोड़ी में फूट पड़ गई।

2 min read
Google source verification
ANUP JALOTA

BIGG BOSS

Bigg Boss 12 के पहले एपिसोड से ही भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी को काफी पंसद किया जा रहा था। लेकिन अब इनके रिश्ते को किसी की नजर लग गई है। हाल के कुछ एपिसोड्स में हालात कुछ ऐसे बने कि दोनों की इस अनोखी जोड़ी में फूट पड़ गई। दरअसल नॉमिनेशन टास्क के दौरान अनूप जलोटा को दीपिका कक्कड़ के चंगुल से फंसाने के लिए जसलीन को अपना मेकअप और कपड़ों की कुर्बानी देनी थी साथ ही बाल भी कटवाने थे, लेकिन जसलीन ने ऐसे करने से इनकार कर दिया। यह बात अनूप जलोटा को काफी बुरी लगी।

वायरल हुआ वीडियो
अनूप जलोटा से जुड़ा शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपना दर्द बयां करते हुए नजर आ रहे हैं।वहीं बीते एपिसोड में अनूप ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'सारे मेंबर्स के सामने मैं कहना चाहता हूं कि कल जसलीन ने जो टास्क खेला है, वह मुझे बुरा लगा।' ये रिलेशन में साबित करने वाली बात होती है,कम से कम आप कपड़े वहां तक तो लाते। क्योंकि इन्होंने अपने कपड़े, मेकअप और बालों को ज्यादा प्रेम दिखाया है। इसलिए अब मैं अकेला हूं, और ये जोड़ी तोड़ा रहा हूं। '

जसलीन को नहीं हुआ विश्वास
अनूप जलोटा के ये बोलने के बाद जसलीन पूछती है कि 'आप सीरियसली बोल रहे हैं?' इस पर अनूप जलोटा ने कहा, 'इस तरह के टास्क में इंसान की गहराई पता लगती है। मुझे कहा गया होता तो मैं सारे कपड़े लाकर दे देता।' मैं इस रिलेशन से अलग हट रहा हूं। अब यह जोड़ी नहीं, और मैं सीरियस हूं। टास्क में सिर्फ कपड़े तो देने थे, जान थोड़े ही देनी थी।'

भजन सम्राट के इस एलान के बाद जसलीन काफी टूटी हुईं नजर आई। वहीं घर के दूसरे सदस्य अनूप जलोटा को समझाते हुए नजर आते हैं कि तीन साल के रिश्ते को इस तरह तोड़ना सही नहीं है। हालांकि अनूप किसी की भी बात को सुनने से मना कर देते हैं। जसलीन भी बार-बार अनूप जलोटा से कहती हैं कि वो एक बार फिर से इस पर विश्वास कर लें, लेकिन अनूप जलोटा अपने फैसले से टस से मस होते नजर नहीं आते हैं।