नई दिल्लीPublished: Sep 23, 2021 12:19:24 pm
Shweta Dhobhal
अनुपमा अपने परिवार संग अनुज कपाड़िया के घर जाती हैं। जहां वनराज भी पहुंच जाता है। अनुज और वनराज के बीच के कॉम्पिटिशन होता है। जिसे देख अनुपमा काफी घबरा जाती है।
नई दिल्ली। अनुपमा अनुज कपाड़िया संग काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं अनुपमा और अनुज की बढ़ती नजदिकियों से बॉ, वनराज, पारितोष और काव्या काफी परेशान हैं। अनुपमा ने अनुज संग काम करने के लिए हां कह दिया है। ऐसे में अनुज और अनुपमा और भी पास आ गए हैं। अनुज अनुपमा के परिवार वालों को गणपति उत्सव पर अपने घर पर बुलाता है। जहां वनराज पहुंचकर खूब हंगामा करता है।