Anupama Serial Fame Rupa Ganguly Tested Covid-19 Positive
नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर से कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। आम से लेकर खास तक इस वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर एक के बाद एक कई टीवी सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा की फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली कोरोनावायरस से ग्रस्त हो गई हैं। जिसके बाद से उन्होंने खुद को क्वांरटीन हो गई हैं।
रुपाली गांगुली ने दी जानकारी
रुपाली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए रुपाली ने बताया कि उन्हें कोविड हो गया है। यह नहीं पता कि कैसे और कहां से हुआ है। रुपाली बताती हैं कि उनमें हल्के लक्षण हैं। यही नहीं सीरियल में अनुपमा के बड़े बेटे के आशीष मेहरोत्रा का भी कोविड पॉजिटिव आया है।
शूटिंग हुई बंद
खबरों के मुताबिक के शो के अन्य कलाकारों और क्रू मेंबर्स का भी कोरोनावायरस टेस्ट कराया गया है। बताया जा रहा है कि टीम ने 2 अप्रैल की शूटिंग नहीं की है। वहीं बताया जा रहा है कि कुछ समय तक के लिए शूटिंग को रोक दिया गया है।
पारस कलनावत हो चुके हैं कोविड पॉजिटिव
आपको बता दें फरवरी में शो के अभिनेता पारस कलनावत कोविड-19 पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद पारस ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था। बता दें शो में पारस अनुपमा के छोटे बेटे का किरदार निभाते हैं।
Published on:
02 Apr 2021 04:51 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
