TV न्यूज

Anupamaa 18 october 2021 written Update : समर और रोहन के बीच हुई लड़ाई।

सीरियल अनुपमा में जब से अनुपमा अनुज कपाड़िया के साथ काम कर रही है। आए दिन उसके घर में झगड़े होते रहते थे।

less than 1 minute read

नई दिल्ली। सीरियल अनुपमा में अनुपमा का अनुज कपाड़िया के साथ काम करना बा और वनराज को बिल्कुल पसंद नहीं था। जिसकी वजह से घर में झगड़े होते रहते हैं। पर इसका असर पाखी पर हुआ और वह अपने मम्मी पापा को प्रॉमिस करने कहती है कि आगे से झगड़े नहीं होंगे।

नंदिनी के मिलने के बाद पूरा परिवार करते हैं भगवान को धन्यवाद
नंदनी के खो जाने के बाद पूरा परिवार बहुत परेशान था । अंत में उससे अनुज और समर ढूंढ लेते हैं । उसके मिलने के बाद सब को राहत की सांस मिलती है । सब भगवान के पास धन्यवाद करते हैं।


भगवान का करते हैं पूरा शाह परिवार मिलकर आरती

पूरा परिवार मिलकर माता दुर्गा की आरती करता है। अनुपमा नंदनी को समझ आती है कि औरतों में दुर्गा का रूप होता है। किसी भी परेशानी से भागना नहीं चाहिए बैठकर उसका सामना करना चाहिए।

समर हो जाता है आरती से गायब

समर आरती करते करते ही आरती से गायब हो जाता है ।और जाकर रोहन से लड़ाई करने लगता है ।समर रोहन के बीच भयानक लड़ाई होती है जिसके बारे में सुनकर अनुपमा परेशान हो जाती हो।

Precap — समर और रोमन की लड़ाई से अनूपमा काफी परेशान रहती है आगे सीरियल में आपको देखने मिलेगा अनूपमा कैसे रोहन के सारे प्रॉब्लम का सामना करती है।

Updated on:
18 Oct 2021 09:41 am
Published on:
18 Oct 2021 09:40 am
Also Read
View All

अगली खबर