
anupamaa fame paras kalnawat reacts over ex girlfriend urfi javed comments on him
कुछ समय पहले उर्फी ने बताया था कि उनके ब्रेकअप की वजह पारस का पॉजेसिव होना था। उर्फी ने ये भी कहा कि पहले उनको अनुपमा शो में लिया जाना था, लेकिन फिर पारस की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अब इसपर एक्टर ने रिएक्शन दिया है।
पारस ने एक इंटरव्यू के दौरान जवाब देते हुए कहा कि मेरे बारे में कोई बुरा बोलकर खुश है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस बारे में बात करने के लिए मुझमें गुस्सा होना चाहिए, लेकिन मेरे अंदर किसी के लिए कोई बुरी भावना नहीं है। अगर मुझे किसी के दिक्कत है, तो मैं आगे आकर उससे इस बारे में बात करूंगा, बजाय उस इंसान के बारे में कुछ भी बोलने के।
पिछले साल नवंबर में उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि पारस कलनावत ने 'अनुपमा' के मेकर्स को उन्हें शो में कास्ट नहीं करने के लिए कहा था। उर्फी ने कहा था, "हम शो में साथ काम करने वाले थे। मेरे ख्याल से 'अनुपमा' में ही। उसने शो के क्रिएटिव डायरेक्टर और सभी लोगों से रिक्वेस्ट की कि मुझे शो में कास्ट ना करें। जब भी मेरे शो में एंटर होने के थोड़े-बहुत चांस होते, वह टीम से मुझे कास्ट ना करने की गुजारिश कर देता।"
उर्फी और पारस ने सीरियल 'मेरी दुर्गा' में साथ काम किया है। दोनों का अफेयर इस सीरियल के सेट पर 2017 में शुरू हुआ था और 2018 में उनका ब्रेकअप भी हो गया था। उर्फी अक्सर अपने अतरंगी लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट लुक्स की फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। मिनटों में उनके कटे पिटे कपड़ वायरल हो जाते हैं। हालांकि कई बार इन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया जाता है।
Published on:
01 Aug 2022 10:43 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
