TV न्यूज

Anupamaa: सूनी सड़क पर चक्कर खाकर गिरी अनुपमा की बेटी, दरिंदों के बीच गई फंस

Anupamaa spoiler alert September 12 भूखी-प्यासी पाखी चक्कर खाकर सड़क किनारे गिर पड़ती है। वहीं से गुजर रहे कुछ लफंगे उसे देख लेते हैं। जानिए आगे क्या होता है?

less than 1 minute read
Sep 12, 2023
अनुपमा शो में गुरु मां बनेगी विलेन!

टीवी सीरियल अनुपमा के एपिसोड में एक और बड़ा ट्विस्ट है। इस ट्विस्ट की शुरुआत 12 सितंबर के एपिसोड में है। जब रोमिल इस राज से पर्दा उठाएगा कि उसने पाखी को किडनैप तो करवाया था, लेकिन अब उसे खुद को भी नहीं पता है कि अनुपमा की बेटी पाखी अभी कहां है।

रोमिल बताएगा कि उसके कहे मुताबिक उसके दोस्त ने अगले दिन रूम का दरवाजा यह सोचकर खोल दिया था कि पाखी खुद ही वापस घर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें: Dream Girl 2: 'ड्रीम गर्ल 2' की कमर नहीं तोड़ पाई 'जवान', शाहरुख का जलजला फेल! 100 करोड़ क्लब में फिल्म की एंट्री

सुनसान सड़क पर गुंडों के बीच फंसी स्वीटी
शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि भूखी-प्यासी पाखी चक्कर खाकर सड़क किनारे गिर पड़ती है। वहीं से गुजर रहे कुछ लफंगे उसे देख लेते हैं। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि ये लड़के आकर पाखी के पास खड़े हो जाते हैं। पाखी बेसुध है और उसमें अभी भागने या खुद को प्रोटेक्ट करने की भी ताकत नहीं बची है। ऐसे में कौन उसे बचाएगा? या फिर पाखी इन लफंगों की वहशत का शिकार हो जाएगी?

Published on:
12 Sept 2023 07:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर