
the kapil sharma show
पुलवामा आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर काफी विवाद उपजा। हंगामा होता देख सोनी टीवी ने उन्हें तुंरत ही उन्हें The Kapil Sharma Show से रवाना कर दिया। हाल में चैनल ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें अर्चना पूरण सिंह शो में एंट्री करती नजर आ रही हैं। जारी किए इस वीडियो में Kapil Sharma, Archana Puran Singh का स्वागत कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
वीडियो में दिखाया गया है कि अर्चना को देखकर कपिल हैरान हो जाते हैं और पूछते हैं कि आप यहां कैसे? जिस पर अर्चना कहती हैं कि तुम यहां पर हो, कृष्णा और भारती भी यहीं पर हैं बस मुझे ही छोड़ दिया। अर्चना सिध्दू की खाली कुर्सी देखकर कहती हैं कि इस कुर्सी के बारे में जानती हूं। ऐसी ही एक कुर्सी मैंने सालों तक पकड़े रखी थी।
इस वीडियो के साथ ही चैनल ने यह बात ऑफिशियल कर दी है कि शो से सिद्धू की छुट्टी हो चुकी है और अब उनकी जगह अर्चना पूरन नजर आएंगी।
View this post on InstagramA post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Published on:
17 Feb 2019 03:04 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
