30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kapil Sharma Show में अर्चना पूरन सिंह की हुई एंट्री, सिद्धू की खाली कुर्सी देख कह डाली ऐसी बात

हाल में चैनल The Kapil Sharma Show से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है

2 min read
Google source verification
the kapil sharma show

the kapil sharma show

पुलवामा आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर काफी विवाद उपजा। हंगामा होता देख सोनी टीवी ने उन्हें तुंरत ही उन्हें The Kapil Sharma Show से रवाना कर दिया। हाल में चैनल ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें अर्चना पूरण सिंह शो में एंट्री करती नजर आ रही हैं। जारी किए इस वीडियो में Kapil Sharma, Archana Puran Singh का स्वागत कर रहे हैं।

वीडियो में दिखाया गया है कि अर्चना को देखकर कपिल हैरान हो जाते हैं और पूछते हैं कि आप यहां कैसे? जिस पर अर्चना कहती हैं कि तुम यहां पर हो, कृष्णा और भारती भी यहीं पर हैं बस मुझे ही छोड़ दिया। अर्चना सिध्दू की खाली कुर्सी देखकर कहती हैं कि इस कुर्सी के बारे में जानती हूं। ऐसी ही एक कुर्सी मैंने सालों तक पकड़े रखी थी।

इस वीडियो के साथ ही चैनल ने यह बात ऑफिशियल कर दी है कि शो से सिद्धू की छुट्टी हो चुकी है और अब उनकी जगह अर्चना पूरन नजर आएंगी।