29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुझसे शादी करो तो ही लीड रोल मिलेगा’, इस एक्ट्रेस के सामने रखी गई थी ऐसी शर्त, फिर जो हुआ…

आयशा इन दिनों 'शेरदिल शेरगिल'( sherdil shergil ) टीवी शो में काम कर रही हैं। इसमें वह निक्की नाम की लड़की का किरदार अदा कर रही हैं। लेकिन इस शो से पहले उन्हें काफी स्ट्रगल करनी पड़ी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 13, 2022

ayesha_2022-11-11-13-27-23_thumbnail.jpg

बॅालीवुड और टीवी इंडस्ट्री जितनी बाहर से ग्लैमरस दिखती है, अंदर से उतनी ही चुनौतियों से भरी हैं। कई एक्ट्रेसेस को इस इंडस्ट्री में कदम रखते हुए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्हीं में से एक हैं टीवी एक्ट्रेस आयशा कपूर । आयशा इन दिनों 'शेरदिल शेरगिल'( sherdil shergil ) टीवी शो में काम कर रही हैं। इसमें वह निक्की नाम की लड़की का किरदार अदा कर रही हैं। लेकिन इस शो से पहले उन्हें काफी स्ट्रगल करनी पड़ी। एक्ट्रेस ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री का काला सच लोगों तक शेयर किया।

आयशा ने बताया कि,'वेब सीरीज में मुझे अच्छे रोल्स ऑफर हुए, लेकिन मैं टीवी शोज करना चाहती थी। वेब सीरीज में काम करने के बाद मुझे टीवी शो मिला।' लेकिन उनके लिए यह सफर आसान नहीं था।

एक्ट्रेस बताती हैं,'मुझे एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला। उसमें मैं लीड एक्ट्रेस थी। लेकिन शो के प्रोड्यूसर ने मेरे सामने शर्त रखी कि अगर मैंने उनसे शादी की तब मुझे यह लीड रोल मिलेगा। जबकि,मैंने शूटिंग शुरू कर दी थी। लेकिन,जब बाद में मैंने उनकी इस डिमांड के लिए मना कर दिया, तो उन्होंने मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया। मुझे वर्किंग डेज की सैलरी तक नहीं दी गई।'

Story Loader