2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बालिका वधू’ फेम अविका गोर लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग की सगाई, तस्वीरें वायरल

Avika Gor Got Engaged: ‘बालिका वधू’ फेम अभिनेत्री अविका गोर ने अपने दोस्त मिलिंद चंदवानी संग सगाई कर ली है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 11, 2025

Avika Gor Got Engaged

अविका गोर और मिलिंद चंदवानी (फोटो सोर्स: अविका गोर इंस्टाग्राम)

Avika Gor: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री अविका गोर ने आखिरकार अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी के साथ सगाई कर ली है। ‘बालिका वधू’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे हिट शोज़ से पहचान बनाने वाली अविका ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में अविका ने पारंपरिक आउटफिट में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया। वह गुलाबी रंग की प्रिंटेड साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उन्होंने हल्के मेकअप के साथ अपने बालों को खुला रखा। वहीं, उनके पार्टनर मिलिंद भी नीले रंग के कुर्ते-पजामे में नजर आए। दूसरी फोटो में दोनों खूबसूरत समय बिताते नजर आए। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है और बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है।

इंस्टाग्राम फोटो किया शेयर

सगाई की खबर को खुद अविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कन्फर्म किया और लिखा, “उसने पूछा, मैं मुस्कुराई, मैं रोई और अपने जीवन का सबसे खूबसूरत और आसान जवाब यानी 'हां' जोर से कहा।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं पूरी तरह से फिल्मी हूं, बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मोशन, आंखों में ढेरों सपने, काजल लगाना और सब कुछ। मुझे ये सब चीजें पसंद हैं। वह शांत और हर परिस्थिति में फिट होने वाले इंसान हैं।”

उन्होंने आगे बताया, “मैं ड्रामा करती हूं। वह इसे मैनेज करते हैं और इन सब चीजों के बावजूद हम बस… फिट हो गए। इसलिए जब उन्होंने पूछा, तो मेरे अंदर की नायिका जाग गई और मेरे अंदर का प्रेम बाहर दिखने लगा। जवाब देने के दौरान मेरी आंखों में आंसू और दिमाग में एक साथ कई चीजें चल रही थीं, क्योंकि सच्चा प्यार हमेशा नहीं मिलता, लेकिन यह मेरा सच्चा प्रेम है, जो मुझे मिला।”

Patrika Exclusive Interview: अविका गौर की ‘Bloody Ishq’ का ‘Star Gold’ पर होगा प्रीमियर, शादी पर बोलीं…

एक्ट्रेस के पोस्ट पर मिलिंद ने कमेंट में क्या लिखा?

पोस्ट पर कमेंट करते हुए मिलिंद ने लिखा, "प्लॉट ट्विस्ट: असली बैकग्राउंड म्यूजिक मेरी धड़कनों की 200 बीपीएम थी। तुमने 'हां' कहा और अचानक हर फिल्मी लाइन समझ में आने लगी। तू ड्रामा है, मैं निर्देशन कर रहा हूं, आओ बेस्ट पिक्चर बनाएं।"