2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल बाद मां बनीं नेहा मर्दा ने लाडली बेटी को बताया चमत्कार, सोशल मीडिया पर शेयर की पहली तस्वीर और नाम

Neha Marda Daughter: 10 साल बाद मां बनीं नेहा मर्दा ने बेटी के साथ शेयर की पहली तस्वीर। लाडली बेटी के साथ फोटो देखकर दिल हार बैठेंगे आप। एक्ट्रेस ने बेटी को बताया चमत्कार और बताया कि क्या रखेंगे बेबी गर्ल का नाम। यहां देखें

3 min read
Google source verification
neha_marda_daughter.jpg

Neha Marda Daughter name and pics

Neha Marda Daughter Photo: 'बालिका वधू' फेम टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा शादी के 10 साल बाद मां बन गई हैं। नेहा ने प्रिमेच्योर बेबी गर्ल को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी लाडली बेटी के साथ पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसे देखकर सभी सोशल मीडिया पर कमेंट्स और बधाई के मैसेज कर रहे हैं। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री नेहा मर्दा कई सालों के बाद इंतजार के बाद पहली बार मां बनी हैं। बता दें कि बीते दिनों प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में कॉम्पलीकेशन होने के बाद उनकी प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई। उन्होंने बेहद ही सुंदर और खूबसूरत एक बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी लाडली के साथ पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देखकर नेहा के फैंस बेहद पसंद कर रहें हैं। नेहा ने अपनी बेटी के साथ फोटो जब से शेयर की है तभी से फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहें हैं। 10 साल बाद मां बनीं नेहा मर्दा ने लाडली बेटी के साथ फोटो देखकर दिल हार बैठेंगे आप। एक्ट्रेस ने बेटी को बताया चमत्कार। यहां देखें तस्वीर।


बालिका वधू (Balika Vadhu) नेहा मर्दा (Neha Marda) ने जब से सोशल मीडिया पर अपनी नवजात बेटी की तस्वीर शेयर की है तभी से सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा, 'और हमारी जिंदगी का सबसे बेस्ट पल। हमारी बेबी गर्ल इधर है। जब वह आई तो उसने एक छोटी सी चमक छोड़ दी। वह बहुत मैजिकल लड़की है। थैंक्यू बच्ची हमें इस नई जिंदगी में अपने माता-पिता के रूप में चुनने के लिए। हम ब्लेस्ड और ऑब्सेस्ड पैरेंट्स हैं।'

यह भी पढ़ें: 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की भोला की मौज, आदित्य रॉय कपूर की गुमराह ने तोड़ा दम

आपको बता दें कि एक्ट्रेस नेहा मर्दा शादी के 10 सालों बाद मां बनी हैं। उन्होंने 2012 में पटना के रहने वाले बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल (Ayushman Agarwal) से शादी की थी। शादी और प्रेग्नेंसी में 10 साल के गैप के बीच नेहा मर्दा को कई बार रिश्तेदारों के ताने सुने और बहुत कुछ सहन किया है। लोग अक्सर उनसे मां बनने के बारे में सवाल करते थे।हालांकि, अब एक्ट्रेस आखिरकार एक प्यारी सी बच्ची की मां बन गई हैं। जिससे उन सभी रिश्तेदारों के सवाल पर अब ताला लग गया है।


एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल के नाम को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि उनकी लाडली का नाम उनकी बुआ रखेंगी। जोकि स्पेशल ही होगा। नेहा मर्दा छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई पॉपुलर शोज में काम किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बेस्ट बहू का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। नेहा ‘बालिका वधू’, ‘डोली अरमानों की’, ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’, ‘पिया अलबेला’ और ‘साथ रहेगा ऑलवेज’ जैसे सीरियल्स में काम किया है। फिलहाल, नेहा अभी प्रेगनेंसी लीव पर हैं और कुछ समय तक वह ब्रेक पर ही रहेंगी। तबतक उनकी बेटी थोड़ी बड़ी ना हो जाए।

यह भी पढ़ें: 56 मिनटों में मिले मिलियन व्यूज, भाईजान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का धांसू ट्रेलर