23 साल की एक महिला ने पीयूष पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था...इसके बाद
22 नवंबर 2017 को रेप को आरोप में गिरफ्तार हुए टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर पीयूष सहदेव को जमानत मिल गई है। खबरों की माने तो बताया जा रहा है की पीयूष ने न्यू इयर काफी धूम धाम के साथ अपनी फैमिली के साथ मनाया है।
अगर पूरे मामले के बारे में बात करें तो बता दें पीयूष सहदेव पर बालात्कार का आरोप लगा था। जिस लड़की ने पियूष पर आरोप लगाया है वो एक मॉडल थी। हांलाकि इस मॅाडल ने अभी अपनी पहचान छुपाने का फैसला किया था। पुलिस से मिली जानकारी में पता चला है की पियूष को 22 नवम्बर के दिन आईपीसी की धारा 376 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था। और खबरों के मुताबिक पीयूष के ऊपर लगा रेप का आरोप साबित हो गया है। एक्टर की मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसकी वजह से उनपर लगा आरोप सही साबित हो सकता है।
23 साल की एक महिला ने पीयूष पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। कुछ समय से एक्टर मुंबई के आर्थर रोड स्थित जेल में बंद थे। वैसे काफी समय से पीयूष की बीवी आकांक्षा रावत के साथ तलाक को लेकर खबरे भी सामने आ रही थी। उस समय बताया गया था कि पियूष का एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चल रहा था, जिसकी वजह से उनका तलाक हुआ है। एक ऑनलाइन साइट के द्वारा खबर मिली थी की पियूष ने अपनी बीवी को यह जानते हुए भी छोड़ दिया कि उसको 1 महीने पहले पैनिक अटैक आया था। उसे आकांक्षा की कोई चिंता ही नहीं थी। इसीलिए दोनो के बीच पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर भी कोई इंटरेक्शन नहीं हुआ था।
लेकिन इस पर जब खुद पीयूष का बयान सामने आया तो उन्होंने बताया की,- मैं पहले से ही काफी खराब समय से गुजर रहा हूं और इस तरह की खबरें केवल मुझे दुख ही पहुंचाने का काम कर रही हैं। मेरी सभी से यह गुजारिश है कि इस तरह की खबरों पर भरोसा न करें, जो आग में घी का काम कर रही हैं। हां, यह सच है कि आकांक्षा और मैं अलग हो रहे हैं और हमारा तलाक पहले ही प्रोसेस हो चुका है लेकिन जो अफवाहें आ रही हैं वो सही नहीं है।
बता दें पीयूष सहदेव वहीं एक्टर हैं जो अब तक देवों के देव महादेव, मीत मिला दे रब्बा और बेहद जैसे पॅापुसर शोज में बतौर एक लीड एक्टर काम कर चुके हैं। साथ ही उनकी सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फॉलोइंग है।