
Bhed Bharam Upcoming Horror tv Series
नेशनल टेलीविजन ‘डीडी नेशनल’ पर हॉरर टीवी सीरीज ‘भेद-भरम’ बहुत जल्द देखने को मिलेगा। मेकर्स ने ‘भेद-भरम’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है। चर्चित हॉरर टीवी सीरीज आपबीती के बाद यह सीरीज़ एक मिस्ट्री और हॉरर के मिश्रण में डूबी हुई कहानी को उजागर करेगी, जो दर्शकों को एक बार फिर डर के साए में जीने पर मजबूर करेगी।
अगर आप हॉरर में रुचि रखते हैं, तो भेद-भरम सीरीज का ट्रेलर देखने के लिए हो जाइए तैयार।
जी हाँ ‘विपुल अमृतलाल शाह’, जो पहले भी कई हॉरर और हिट सीरीज़ और फिल्मों के निर्माता रह चुके हैं, उन्होंने इस सीरीज में डर और भयावहता के साथ मनोरंजन का अनोखा मिश्रण लाने का प्रयास किया है।
बता दें यह शो हरकिशन मेहता के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है।
इस शो में यशपाल शर्मा, अतुल कुमार, गौरव चोपड़ा, ऐश्वर्या सखूजा, वैशाली ए. ठक्कर, विशाल मल्होत्रा, प्रणव मिश्रा, दिव्यांगना जैन, वाणीकी त्यागी और समीर धर्माधिकारी जैसे टेलेंटेड एक्टर्स शामिल हैं।
बता दें भेद भरम का डायरेक्शन यूसुफ बसराई ने किया है, इसकी कहानी हरकिसन मेहता ने लिखी है। यह शो सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड ने प्रोड्यूस और आशिन ए. शाह और रविचंद नल्लप्पा ने को-प्रोड्यूस किया है।
Published on:
11 Nov 2024 09:26 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
