बिग बॉस 16: वीकेंड का वार… शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिश्ते का पर्दाफाश
Big Boss 16: (बिग बॉस 16) Weekend Ka Vaar के इस मौके पर कई रिश्तों पर सवाल उठाएंगे सलमान खान। शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच आखिर कौन सा रिश्ता है सच। शालीन और टीना आखिर चाहते क्या हैं। पलभर में दोनों में दोस्ती हो जाती है तो पलभर में दोनों में तकरार हो जाती है। आखिर इन दोनों के रिश्ते की क्या है सच्चाई...