31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“बिग बॉस” कपल करिश्मा और उपेन करेंगे Beach Wedding?

"रिएलिटी कपल" के रूप में पहचाने जाने वाले करिश्मा और उपेन अब Beach पर शादी करने का प्लान कर रहे हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Jul 13, 2015

karishma-upen

karishma-upen

मुंबई। टीवी रिएलिटी शो "बिग बॉस" में एक-दूसरे के करीब आए करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल अब डांस रिएलिटी शो "नच बलिए" में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इस शो में वे "रिएलिटी कपल" के रूप में जाने जाते हैं। करिश्मा और उपेन अब Beach पर शादी करने का प्लान कर रहे हैं। जनाब, ये हम नहीं खुद करिश्मा कह रही हैं।



हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में करिश्मा ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं Beach Wedding करुं और जब हम शादी करने के बारे में प्लान करेंगे तो आप सब को बता देंगे। वहीं उपेन ने भी यहीं कहते हुए उनकी बात दोहराई कि जब हम शादी के लिए तैयार होंगे तो लोगों को बता देंगे।



गौरतलब है कि करिश्मा और उपेन ने सगाई भी "नच बलिए" के स्टेज पर परफॉर्म करते हुए की थी। दोनों "नच बलिए" के फाइनल में एंट्री कर चुके हैं। शो का फिनाले 19 जुलाई को होगा।



दोनों का प्यार "बिग बॉस" में परवान चढ़ा था। आपको बता दें कि करिश्मा उस वक्त पहले से कमिटेड थी, लेकिन उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर उपेन का हाथ थामा था।


ये भी पढ़ें

image
Story Loader