
urvashi dholakia
बिग बॉस-6 की विनर और टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की सीजन 1' की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया ( Urvashi Dholakia ) एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार अपने किसी टीवी शो के लिए नहीं बल्कि अपनी नई गाड़ी को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिलहाल उर्वशी अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेव ( anuj sachdeva ) के साथ बतौर कंटेस्टेंट 'नच बलिए 9'में नजर आ रही हैं। इसी बीच उर्वशी ढोलकिया ने एक एक्सपेनसिव कार खरीदी है। उनकी नई कार के साथ सोशल मीडिया कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में उर्वशी काफी खुश नजर रही हैं। साथ ही सामने आए वीडियो में उर्वशी अपनी मां और दोनों बेटों के साथ भी नजर आ रही हैं।सचदेव से फेयर को लेकर चर्चा में रही थीं उर्वशी
उर्वशी के घर आया नया मेहमान
उर्वशी ने अपनी नई कार को लेकर बातचीत करते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि अब जीप हमारी फैमिली का हिस्सा बन चुकी है। मैं लंबे टाइम से इसे खरीदने की प्लानिंग कर रही थी और ये आप सभी का आशीर्वाद से पूरा हो गया। खासतौर पर मेरे परिवार के सपोर्ट से।' 'नच बलिए 9'में नजर आ रहीं उर्वशी शो की उन कंटेस्टेंट में हैं जिन्होंने शो में एक्स लवर के साथ पार्टिसिपेट किया है।
सचदेव से फेयर को लेकर चर्चा में रही थीं उर्वशी
साल 2015 में उर्वशी ढोलकिया और एक्टर अनुज सचदेव अपने अफेयर को लेकर खूब चर्चा में रहे थे। हालांकि, जल्द ही ये कपल अलग हो गया। बताया जाता है कि अनुज के पेरेंट्स ने उर्वशी को उनसे 5 साल बड़ी, तलाकशुदा और 2 बच्चों की मां होने के कारण स्वीकार नहीं किया। इस वजह से कपल हो अगल होना पड़ा। उर्वशी ढोलकिया ने महज 15 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। शादी के अगले ही साल यानी 16 की उम्र में वो जुड़वां बेटों सागर-क्षितिज की मां बन गईं। बताया जाता है कि डेढ़-दो साल में ही उनकी शादी टूट गई थी और कपल का तलाक हो गया। उर्वशी ने दोबारा शादी नहीं की। उन्होंने सिंगल मदर रहकर ही अपने बेटों की परवरिश की है।
Published on:
03 Aug 2019 02:09 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
