29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIGG BOSS 12: भरी महफिल में अनूप जलोटा ने मांगा कपड़ों से ज्यादा प्यार, जसलीन मथारू भी तैयार

हाल में प्रसारित हुए एपिसोड में अनूप जलोटा और जसलीन के बीच रिश्ते सामान्य दिखे, जिसको लेकर जसलीन ने राहत की सांस ली।

2 min read
Google source verification
anup jalota

anup jalota

'बिग बॉस 12' में फर्स्ट डे से ही अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु की जोड़ी चर्चा का केन्द्र बनी हुई है। हाल ही में एक टास्क के दौरान दोनों के बीच हुए मनमुटाव के बाद अनूप जलोटा ने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया। लेकिन कुछ समय के ब्रेकअप के बाद ही फिर से दोनों का पैचअप हो गया। अब गजल सम्राट ने बड़े दिलकश अंदाज में अपने संबंधों को नार्मल कर लिया है।

आयुष शर्मा की 'लवयात्री' और आयुष्मान की 'अंधाधुन' में है टक्कर, जानें पहले दिन की कमाई

हाल में प्रसारित हुए एपिसोड में अनूप जलोटा और जसलीन के बीच रिश्ते सामान्य दिखे, जिसको लेकर जसलीन ने राहत की सांस ली। हालांकि , जसलीन की बेवफ़ाई अनूप जलोटा अभी भी पूरी तरह भूले नहीं हैं। इसीलिए जब घर के कुछ सदस्यों ने किडनैपिंग वाली वारदात का ज़िक्र किया तो जसलीन बोलीं कि वो इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहतीं। इस पर अनूप जलोटा ने जसलीन को छेड़ते हुए पूछा कि अगर कोई उनके कपड़े किडनैप कर ले और कहे कि उसके बदले अनूप जी को दोगी, तभी कपड़े वापस मिलेंगे तो वो क्या चुनेंगी। इसपर जसलीन ने बिना देर किये कहा कि वो अनूप जी को नहीं देंगी। जसलीन का यह जवाब सुनकर अनूप जलोटा का दिल ख़ुश हो गया और उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- कपड़ों से ज़्यादा हमें प्यार करो।

बिग बॉस की इस जोड़ी की रोमांटिक तस्वीरें वायरल, दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

जसलीन की हुई दीपक से लड़ाई
जहां एक तरफ जसलीन का अनूप से वापस पैचअप हो गया वहीं दूसरी तरफ उनकी दीपक के साथ नोक-झोक हो गई। दरअसल दीपक अपने बेड पर लेटे हुए दूसरे सदस्यों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान घर की सफाई करते हुए जसलीन भी वहां पहुंच गईं। तभी गलती से जसलीन की झाड़ू दीपक के पैर को छू गई जिसपर दीपक ने बोला, पैर से झाड़ू हटा। दीपक की इस टोन पर जसलीन ने विरोध दर्ज कराया।इसके बाद दोनों के बीच खूब कहा-सूनी हुई।

Story Loader