'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में काफी फेमस हो रह हैं असीम रियाज़ असीम रियाज़ (Asim Riaz) की बॉडी के दीवाने हो रहे हैं फैंस
बिग बॉस (Bigg Boss) का सीजन 13 सबसे अभी तक का सबसे ज्यादा देखने वाला सीजन बन गया है। बिग बॉस के 13वें सीजन में अब तक वो सब हुआ है जो कि बाकी पहले सीजन में नहीं हुआ। इस बार शो में हुई तमाम लडाई और झगड़ो की वजह से घर में मौजूद कई प्रतियोगी फेमस हो गए हैं। जिनके बारे में लोग जानना पसंद कर रह हैं।
बिग बॉस में अपने तगड़े कमेंट और लुक के लिए फेमस हुए असीम रियाज (Asim Riaz) आजकल काफी चर्चा में हैं। आपको बता दें कि असीम रियाज कश्मीर से हैं और एक मॉडल हैं। उनकी उम्र 26 साल है। बिग बॉस में वो टॉप 10 कंटेस्टेंट में से एक है। शो में आने के बाद से ही असीम की फैन फोल्लोविंग और भी बढ गई है।
असीम रियाज़ (Asim Riaz) की बॉडी के सभी दीवाने होते जा रह हैं। उन्हें अक्सर शो में भी बिना शर्ट के ही देखा जाता है। आजकल सोशल मीडिया पर असीम की बॉडी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके सिक्स पैक्स दिखाई दे रह हैं।