17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13: सलमान के सामने हुए झगड़े पर बोलीं उनकी को-एक्टर, कहा- सिद्धार्थ की दो बहनें हैं, मां हैं और वो किसी भी..

जैसमीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने रश्मि और सिद्धार्थ की लड़ाई पर रखी राय रश्मि देसाई (Rashami Desai) को दी ये सलाह सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का जैसमीन ने लिया पक्ष

2 min read
Google source verification
jasmin.jpg

sidharth shukla, rashami desai and jasmin bhasin

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में इस बार का वीकेंड का वार बेहद जबरदस्त रहा। रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के बीच हुई लड़ाई में सलमान खान भी काफी गुस्से में नज़र आए। उन्होंने दोनों की जमकर क्लास लगाई। रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने एक दूसरे को काफी कुछ सुनाया और अब इसमें दोनों की को-एक्टर रह चुकी जैसमीन भसीन (Jasmin Bhasin) भी सामने आ गई हैं। जैसमीन ने रश्मि को गलत ठहराते हुए सिद्धार्थ शुक्ला का पक्ष लिया है।

Bigg Boss s 13: घरवालों को बाहर के कमेंट्स के जरिए सलमान खान बताएंगे असलियत

View this post on Instagram

No, you can't make me behave. 💁🏽

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) की लड़ाई आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों की इस लड़ाई में फैंस और कई सेलिब्रिटीज़ अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। जिसमें दोनोें के साथ काम करने वाली टीवी एक्ट्रेस जैसमीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट करते हुए रश्मि को गलत बताया है। उन्होंने कहा- रश्मि और सिद्धार्थ के बीच की एक लड़ाई को मैंने देखा, लेकिन सच तो ये है कि जिस तरह से सिद्धार्थ को दिखाने की रश्मि कोशिश कर रही हैं, वो बिलकुल वैसे नहीं हैं। वो लड़कियों की काफी इज्जत करते हैं।

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई के सामने देवोलीना ऐसे खोलेंगी अरहान खान की पोल.. ये है पूरा गेम प्लान!

जैसमीन (Jasmin Bhasin) ने आगे कहा- मैंने देखा है कि सिद्धार्थ सेल्फ प्राइड और अपनी डिगनीटी को मेंनटेन करके चलते हैं। मैं उन्हें पर्सनली जानती हूं, उनके घर में उनकी दो बहनें हैं, मां हैं और वो किसी भी औरत को छोटा या नीचा नहीं फील कराते। यहां तक कि जैसमीन ने रश्मि की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को शो में ये ध्यान रखना चाहिए कि कभी-कभी दूसरों को बुरा दिखाने के चक्कर में हम खुद बहुत बुरे दिखने लगते हैं। बता दें कि जैसमीन, रश्मि (Rashami Desai) और सिद्धार्थ के साथ सीरियल दिल से दिल में काम कर चुकी हैं।