
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का फिनाले काफी नज़दीक है, ऐसे में हर प्रतिभागी अपनी जीत के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। वहीं शो में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी दर्शकों का काफी पसंद आई है और शायद इसीलिए चैनल ने डिसाइड किया था कि शहनाज गिल की शादी जैसा शो लाना उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। जिसमें सिद्धार्थ के एंट्री होने की खबर भी सामने आई थी लेकिन अब शहनाज के भाई शहबाज़ का चौंकाने वाला बयान सामने आया है जो दर्शकों को निराश कर सकता है।
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का शो शहनाज की शादी (Shehnaaz Ki Shaadi) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) एक होस्ट के तौर पर नज़र आने वाले थे। मेकर्स ऐसा इसीलिए करना चाहते हैं ताकि दर्शकों को एक बार शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी देखने को मिले। वहीं अब शहबाज के कहा है कि उन्होंने इस शो का ऑफर ही ठुकरा दिया है। सुत्रों के मुताबिक, शहबाज ने परिवार की सहमति से निर्णय लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार आपस में बैठकर फैसला लेगा कि ये करना है या नहीं। वैसे अगर शहनाज गिल इस शो का हिस्सा बनती हैं तो उन्हें 1.5 करोड़ रुपये मिलने की खबर है।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
ज़ाहिर तौर पर दर्शक शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जोड़ी और रोमांस को काफी पसंद करते हैं। शहनाज़ ने दर्शकों को खूब इंटरटेन भी किया है। यहां तक कि वो कई बार शो में सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि सिद्धार्थ को वो शो में एक होस्ट के तौर पर कैसे देख पाएंगी।
Published on:
08 Feb 2020 11:26 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
