
Kashmira Shah and Rakhi Sawant
नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में जहां एक तरफ फिनाले वीक चल रहा है वहीं मेकर्स शो को और भी इंटरेस्टिंग बनाने में लगे हुए हैं। अब शो में चैलेंजर्स भी आ पहुंचे हैं। जिसमें एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant), कश्मीरा शाह (Kashmira Shah), विकास गुप्ता और राहुल महाजन ने एंट्री की है। शो का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें ये चार चैलेंजर्स दिखाई पड़ रहे हैं। राखी सावंत और कश्मीरा शाह एक दूसरे को देखते ही भड़कने वाली हैं। फिलहाल राखी की एंट्री शो में हो चुकी है। राखी को कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन के नाम से जाना जाता है। बिग बॉस हमेशा से ही नए विवादों के लिए फेमस रहा है। अब उसमें राखी और कश्मीरा का आमना सामना होने वाला है।
शो के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि राखी का सामना कश्मीरा से हो जाता है। वो सलमान खान के सामने ही कहती हैं कि इसे क्यों बुला लिया। ये मेरे साथ मेरे सीजन में भी थी। वहीं कश्मीरा कहती हैं कि राखी को आखिर अन्दर आने की इजाजत किसने दी है। जाहिर है कि दोनों एक दूसरे को देखने के बाद बर्दाश्त नही कर पा रही हैं। आने वाले एपिसोड में बड़ा धमाका देखने को मिल सकता है। अब राखी की एंट्री के बाद शो में काफी कुछ मसाला देखने को मिलने वाला है। इस बार के एपिसोड में वो राहुल वैद्य के साथ मजाक करती नजर आईं।
राखी ने राहुल से दिशा बनकर बात की लेकिन वो उनकी आवाज पहचान गए। वहीं घरवालें डरे हुए हैं कि ये चार चैलेंजर्स भी ट्रॉफी जीतने तो नहीं आए हैं। जाहिर है कि विकास गुप्ता बहुत चतुराई से अपनी गेम खेलते हैं। इसके अलावा घर में शिल्पा शिंदे, अर्शी खान जैसे एक्स कंटेस्टेंट भी दिखाई देंगे। वहीं विकास निक्की तंबोली को फेक वैम्प बताते हुए नजर आए।
Published on:
05 Dec 2020 11:53 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
