
Gautam Singh Vig wife
एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो 'बिद बॉस 16' (Bigg Boss 16) इस बार कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहा है। शो हर दिन और इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। शो में हर दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा, बहस, हंसना-रोना और प्यार देखने को मिल रहा है। शो में लवी डबी कपल गौतम को सौंदर्या के रिश्ते को हर कोई फेक बता रहा है। अब इसपर खुद गौतम की पूर्व पत्नी ने बात की है।
गौतम की EX वाइफ ऋचा ने कहा कि वह कहती हैं, 'हम बेहद अच्छे हैं और अच्छी दोस्ती शेयर करते हैं। गौतम और मैं बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। हालांकि, जरूरी नहीं कि अच्छी दोस्ती सफल शादियों में तब्दील हो। जब आप बिजी होते हैं, तो एक-दूसरे के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है और पार्टनर के रूप में अपेक्षाएं हमेशा बढ़ती हैं, जिसे पूरा करना मुश्किल हो सकता है।'
उन्होंने कहा 'हमने इसे समझा और अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि हमारा रिश्ता प्रभावित हो या एक-दूसरे के लिए सम्मान कम हो।'
यह भी पढ़ें- सीन्स काटने पर भड़कीं आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं गौतम को आगे बढ़ते देख खुश हूं। चाहे घर के अंदर हो या बाहर, यह पूरी तरह से गौतम का फैसला है। सौंदर्या की अपनी प्लानिंग्स होंगी। वे घर के अंदर सबसे अच्छे दिखने वाले कपल हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि वे इसमें जल्दबाजी कर रहे हैं। जितना मैं गौतम को जानती हूं, वह किसी इंसान को जानने और प्यार करने में समय लेते हैं। मुझे लगता है कि यह दोनों तरफ से अट्रैक्शन है, प्यार नहीं। गौतम एक दोस्त के रूप में एक प्रेमी से बेहतर हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि सौंदर्या उनको सपोर्ट करने की पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन उन्हें भी फ्री होकर भी खेलना होगा। वे अब रिश्ते से बंधे हैं। वह वाकई अच्छा कर सकते हैं अगर वह खेल पर ध्यान दें और वह प्यार पर अधिक ध्यान देकर इसे खराब कर रहे हैं। प्यार बाहर आकार कर लो।'
ऋचा गेरा संग गौतम विज ने साल 2013 में शादी रचाई थी। शादी के ठीक सात साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। दिसंबर 2020 में इनका तलाक हो गया।
गौतम विग की पहली पत्नी ऋचा गेरा उनकी बचपन की दोस्त थी। गौतम विज को 'इश्क सुभान अल्लाह', 'पिंजरा खूबसूरती का' और 'साथ निभाना साथिया 2' में देखा गया था। एक्टर को इंडियन टेलीविजन का ऋतिक रोशन कहा जाता है।
यह भी पढ़ें- रिपोर्टर ने पूछा शादी से पहले इंटीमेट होना कितना सही?
Published on:
18 Nov 2022 02:44 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
