Bigg Boss 16 Promo: मेरे पैर से बात करो… प्रियंका और अर्चना की बहस ने लिया नया मोड़!
Bigg Boss 16 Promo: 'बिग बॉस 16' में इस हफ्ते सौंदर्य शर्मा (Soundarya Sharma) कैप्टन बन गई हैं, जिसके बाद कैप्टन बनते ही सौंदर्य को विकास मानकतला (Vikas Manaktala) का सामना करना पड़ा रहा है। सौंदर्या जब-जब विकास को काम बताती हैं, लेकिन विकास उस काम को टाल देते हैं। इसके अलावा अर्चना गौतम (Archana Gautam) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) के बीच भी काफी झगड़ा बढ़ता जा रहा है। साथ ही मंडली में भी दरार आती नजर आ रही हैं। आने वाले एपिसोड में निमृत कौर (Nimrit Kaur) और साजिद खान (Sajid Khan) के बीच बहस भी देखने को मिलेगी। दोनों नोमिनेश को लेकर एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाते हैं।