Bigg Boss 16 Promo: प्रियंका-अर्चना की पराठे की लड़ाई के बीच, शालीन-निमृत को मिलेगा सरप्राइज
Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस 16 के घर में कब क्या हो जाए ये बात न तो दर्शकों को पता होती है और न ही घर के कंटेस्टेंट्स को। हर दिन नए हंगामे के बीच बिग बॉस के घर के सदस्यों को कोई न कोई टास्क दे देते हैं, जो या तो घर की सत्ता होसिल करने के लिए होता है या नोमिनेश के लिए होता है। इतना ही नहीं बिग बॉस के इस सीजन में घर के सदस्यों के बीच किचन और खाने को लेकर भी झगड़े करते नजर देखा जा सकता है। वहीं आने वाले समय में बिग बॉस शालीन भनोट और निम्रत कौर को एक खास सरप्राइज देने वाले हैं, जिसके बाद दोनों की की आंखे नम हो जाएंगी।