अर्चना गौतम ने बिग बॉस पर ही लगा दिया चोरी का आरोप, भुगतना पड़ा खामियाजा
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शो दिन प्रति दिन रोमांचित होता जा रहा है। एक ओर बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच दुश्मनी अपने चरम पर है, दूसरी ओर दो लोगों के बीच प्यार की चिंगारी उठ रही है। शो में कुछ कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं उनमें से एक हैं अर्चना गौतम। अर्चना गौतम को लोग उनकी बेबाकी के लिए खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन अब वीकेंड के वार पर सलमान ने उनके जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल में अर्चना गौतम ने बिग बॉस पर ही चोरी का इल्जाम लगा दिया, जिसे लेकर सलमान खान का सिर घूम गया।