Bigg Boss 16: छोटी-छोटी बातों पर बढ़ रहा है ‘बिग बॉस’ के घर का तापमान! आगे क्या होने वाला?
Bigg Boss 16: 'बिग बसॉ' के घर में हो रही उठा पटक। छोटी-छोटी बातों पर चढ़ रहा है घरवालों का पासा। शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) और एमसी स्टैन (Mc Stan) की लड़ाई हद से आगे बढ़ी। इतना ही नहीं एक बार फिर शालीन को लेकर हुई टीना दत्त (Tina Dutta) और सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) में हुई बहस बाजी। क्या ऐसे में बिग बॉस के घर में होगी कोई अनहोनी?